जयपुर. सिंधी कैंप बस स्टैंड स्थित बिल्डिंग 3 साल में बनकर तैयार होने थी, लेकिन सरकारों के बीच में फंसी इमारत पहले तो 6 साल में तैयार हुई और अब इसके उद्घाटन में लगातार देरी देखने को मिल रही है. 26 करोड़ की लागत से बनी यह इमारत 7 माह से उद्घाटन को तरस रही है.
सिंधी कैंप बस स्टैंड से हर दिन करीब 1500 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें करीब 2 लाख यात्री आते-जाते हैं. बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी इन्हें सर्दी और बारिश में खुले में ही खड़ा होना पड़ता है और यात्रियों को कोई मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है. हालांकि रोडवेज अधिकारियों के बेड़े में इस नई बिल्डिंग को लेकर चर्चाएं लगातार तेज हो रही हैं.
वहीं अधिकारियों की माने तो इस बिल्डिंग को जुलाई में ही शुरू करना था. लेकिन सरकारों के बीच में फसी बिल्डिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है. इस बिल्डिंग के अंतर्गत कई सुविधाएं भी आमजन को मिलेंगे. जिसके अंतर्गत दोपहिया और कार की पार्किंग भी बनाई गई है.
बता दें कि ईटीवी भारत के द्वारा 19 जुलाई को इस नई बिल्डिंग के पुनर्निर्माण का कार्य रुके होने को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य को तो पूरा करा लिया. लेकिन इसके उद्घाटन में लगातार देरी कर रहे हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि कितनी जल्दी अधिकारी इस नई बिल्डिंग का उद्घाटन करवाते हैं. जिससे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी मिल सकेगी.