जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. लाखों श्रद्धालुओ ने मन में आस्था और आंखों में विश्वास लिए कल्याणी धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर निकल पड़े. शहर का चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया श्रद्धालुओं और पदयात्रियों से भर गया था. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी को सुंदर बना दिया था.
हर वर्ष श्रावण शुक्लपक्ष की छठ को यह कल्याणधणी की लक्खी पदयात्रा निकलती है. ये यात्रा 5 दिन की में 72 किलोमीटर पैदल चलकर श्री डिग्गी कल्याण के मंदिर में पहुंच कर पूरी होगी. यात्रा में गांवों के साथ शहर के श्रद्धालु भी पैदल रवाना हुए. इस पद यात्रा के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रहें.
पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव 7 अगस्त को जयपुर में
ये यात्रा जयपुर के श्री डिग्गीपुरी कल्याण लक्खी पदयात्रा समिति की ओर से निकाली जाती है. श्रीडिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं की लक्खी पैदल परिक्रमा को पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, साध्वी वैभवीश्रीजी, महंत पुरुषोत्तम, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी और डिग्गी के ठाकुर रामप्रताप सिंह ने चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज पूजन के बाद केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया. हजारों की संख्या में भक्तगण सुबह चौड़ा रास्ता पर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां ढोक लगाई.
पढ़ें-जयपुर : मकान से 15 लाख की नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी
यह पदयात्रा मदरामपुरा, हरसुलिया, फागी और चौसला में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी. यह यात्रा 10 अगस्त को एकादशी के दिन डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी. कुछ पदयात्री कनक दंडवत करते हुए भी आगे बढ़ रहे है. जबकि कुछ डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे. चौड़ा रास्ता से पदयात्रियों का कारवां रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग की ओर से मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचा. जहां दर्शन कर पदयात्री जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, दुर्गापुरा, सांगानेर होते हुए आगे बढ़ें.