ETV Bharat / city

छोटी काशी जयपुर से रवाना हुई श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा - श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी

जयपुर से मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कल्याण धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यात्रा को ध्वजा दिखाया. 10 अगस्त को एकादशी के दिन यह यात्रा डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी.

Jaipur news, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. लाखों श्रद्धालुओ ने मन में आस्था और आंखों में विश्वास लिए कल्याणी धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर निकल पड़े. शहर का चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया श्रद्धालुओं और पदयात्रियों से भर गया था. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी को सुंदर बना दिया था.

जयपुर से मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई.

हर वर्ष श्रावण शुक्लपक्ष की छठ को यह कल्याणधणी की लक्खी पदयात्रा निकलती है. ये यात्रा 5 दिन की में 72 किलोमीटर पैदल चलकर श्री डिग्गी कल्याण के मंदिर में पहुंच कर पूरी होगी. यात्रा में गांवों के साथ शहर के श्रद्धालु भी पैदल रवाना हुए. इस पद यात्रा के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रहें.

पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव 7 अगस्त को जयपुर में

ये यात्रा जयपुर के श्री डिग्गीपुरी कल्याण लक्खी पदयात्रा समिति की ओर से निकाली जाती है. श्रीडिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं की लक्खी पैदल परिक्रमा को पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, साध्वी वैभवीश्रीजी, महंत पुरुषोत्तम, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी और डिग्गी के ठाकुर रामप्रताप सिंह ने चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज पूजन के बाद केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया. हजारों की संख्या में भक्तगण सुबह चौड़ा रास्ता पर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां ढोक लगाई.

पढ़ें-जयपुर : मकान से 15 लाख की नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

यह पदयात्रा मदरामपुरा, हरसुलिया, फागी और चौसला में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी. यह यात्रा 10 अगस्त को एकादशी के दिन डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी. कुछ पदयात्री कनक दंडवत करते हुए भी आगे बढ़ रहे है. जबकि कुछ डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे. चौड़ा रास्ता से पदयात्रियों का कारवां रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग की ओर से मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचा. जहां दर्शन कर पदयात्री जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, दुर्गापुरा, सांगानेर होते हुए आगे बढ़ें.

जयपुर. शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई. लाखों श्रद्धालुओ ने मन में आस्था और आंखों में विश्वास लिए कल्याणी धणी के जयकारे लगाते हुए यात्रा शुरु की. डिग्गी कल्याणजी की यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर निकल पड़े. शहर का चौड़ा रास्ता और त्रिपोलिया श्रद्धालुओं और पदयात्रियों से भर गया था. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी को सुंदर बना दिया था.

जयपुर से मंगलवार को श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं लक्खी पदयात्रा रवाना हुई.

हर वर्ष श्रावण शुक्लपक्ष की छठ को यह कल्याणधणी की लक्खी पदयात्रा निकलती है. ये यात्रा 5 दिन की में 72 किलोमीटर पैदल चलकर श्री डिग्गी कल्याण के मंदिर में पहुंच कर पूरी होगी. यात्रा में गांवों के साथ शहर के श्रद्धालु भी पैदल रवाना हुए. इस पद यात्रा के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रहें.

पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव 7 अगस्त को जयपुर में

ये यात्रा जयपुर के श्री डिग्गीपुरी कल्याण लक्खी पदयात्रा समिति की ओर से निकाली जाती है. श्रीडिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं की लक्खी पैदल परिक्रमा को पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, साध्वी वैभवीश्रीजी, महंत पुरुषोत्तम, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी और डिग्गी के ठाकुर रामप्रताप सिंह ने चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज पूजन के बाद केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया. हजारों की संख्या में भक्तगण सुबह चौड़ा रास्ता पर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां ढोक लगाई.

पढ़ें-जयपुर : मकान से 15 लाख की नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी

यह पदयात्रा मदरामपुरा, हरसुलिया, फागी और चौसला में रात्रि विश्राम के लिए रुकेगी. यह यात्रा 10 अगस्त को एकादशी के दिन डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी. कुछ पदयात्री कनक दंडवत करते हुए भी आगे बढ़ रहे है. जबकि कुछ डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे. चौड़ा रास्ता से पदयात्रियों का कारवां रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग की ओर से मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर पहुंचा. जहां दर्शन कर पदयात्री जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, दुर्गापुरा, सांगानेर होते हुए आगे बढ़ें.

Intro:जयपुर से श्रावण शुक्लपक्ष की छठ को हर साल निकलने वाली कल्याणधणी की लक्खी 54वीं पदयात्रा मंगलवार को रवाना हुई .मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने ध्वज दिखाकर पदयात्रा को विधिवत रूप से रवाना किया. 5 दिन की 72 किलोमीटर दूर डिग्गी कल्याण की यात्रा में गांवों के साथ शहर के श्रद्धालु भी पैदल रवाना हुए. Body:एंकर — श्रद्धालुओं के मन में आस्था और आंखों में विश्वास तो जुबान पर कल्याणी धणी के जयकारे. कुछ ऐसा ही माहौल नजर आया जयपुर से डिग्गी कल्याणजी के लिए रवाना हुई 54वीं लक्खी पदयात्रा के दौरान. श्रद्धालु मन में डिग्गी कल्याणजी के दर्शनों की ललक लिए चौड़ा रास्ता, जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर जहां डिग्गी कल्याणजी के दर्शन के लिए श्रद्धालु पैदल निकल पड़े. पदयात्रियों के कारण चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया श्रद्धालुओं से अट गया. रंग-बिंरगी पोशाक में आए ग्रामीणों ने राजधानी की फिजां को ही बदल दिया.

बाजै छै नौबत बाजा म्हारा डिग्गीपुरी का राजा. जैसे भजनों की स्वर लहरियां, हाथों में थामे ध्वज, आंखों में कल्याण धणी के दर्शनों की ललक, मुख पर कल्याण धणी के जयकारों के साथ जैसे ही डिग्गी कल्याणधणी की यात्रा चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर मंदिर रवाना हुई तो छोटी काशी आस्था-श्रद्धा से सराबोर हो उठी. श्रावण शुक्लपक्ष की छठ को हर साल निकलने वाली कल्याणधणी की लक्खी 54वीं पदयात्रा मंगलवार को रवाना हुई .मुख्य अतिथि धर्म ध्वज दिखाकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व संत — महंतों ने ध्वज दिखाकर पदयात्रा को विधिवत रूप से रवाना किया. श्री कल्याण डिग्गीपुरी पदयात्रा संघ के तत्वावधान में पांच दिन की 72 किलोमीटर दूर डिग्गी कल्याण की यात्रा में गांवों के यात्रियों के अलावा शहर के श्रद्धालु भी पैदल रवाना हुए.

पदयात्रा की रवानगी तक तो चौड़ा रास्ता में जरा सी भी जगह नहीं बची। हजारों की संख्या में भक्तगण सुबह चौड़ा रास्ता पर ताडकेश्वर मंदिर पहुंचे और वहां ढोक लगाई। श्री डिग्गीपुरी कल्याण लक्खी पदयात्रा समिति, जयपुर के तत्वावधान में निकाले जाने वाली श्रीडिग्गीपुरी कल्याणजी की 54वीं की लक्खी पैदल परिक्रमा को पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, साध्वी वैभवीश्रीजी, महंत पुरुषोत्तम, भारती परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, डिग्गी के ठाकुर रामप्रतापसिंह चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से ध्वज पूजन के बाद केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया.

पदयात्रा मदरामपुरा, हरसुलिया, फागी, चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए 10 अगस्त को डिग्गी कल्याणजी पहुंचेगी। कुछ पदयात्री कनक दंडवत करते हुए भी आगे बढ़ रहे थे तो कुछ डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। चौड़ा रास्ता से पदयात्रियों का कारवां रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग की और बढ़ चला। मोतीडूंगरी गणेशजी के दर्शन कर पदयात्री जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, दुर्गापुरा, सांगानेर होते हुए आगे बढ़ेंगे।

बाइट — प्रतापसिंह खाचरियावास , परिवहन मंत्री Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.