ETV Bharat / city

जयपुर के परकोटा में दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर व्यापारी से मारपीट, विरोध में दुकानें करवाई बंद

जयपुर के परकोटा में दुकान के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान ठेला व्यवसायी ने व्यापारी से मारपीट की. विरोध में व्यापारियों ने चांदपोल से लेकर छोटी चौपड़ तक बाजार बंद कर दिए (Shops closed in protest of shopkeeper beaten in Jaipur) गए. बाद में दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और यहां भी प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.

Shops closed in protest of shopkeeper beaten in Jaipur
परकोटा इलाके में व्यापारी और ठेला व्यवसाय हुए आमने-सामने
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:39 PM IST

जयपुर. राजधानी के परकोटा इलाके में सोमवार को व्यापारी और ठेला व्यवसायी के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ठेला व्यवसायी ने व्यापारी से मारपीट कर (shopkeeper beaten by street vendor in Jaipur) दी. व्यापारी से मारपीट की सूचना मिलते ही परकोटे के व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी.

मामला बढ़ने पर करीब चार पुलिस थानों का पुलिस जाप्ता परकोटा इलाके में पहुंचा और मामला शांत कराया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की मॉनिटरिंग की. मारपीट से नाराज व्यापारी कोतवाली थाने पहुंच गए और नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान फुटपाथ व्यवसायी भी एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचे और नारेबाजी की. मौके पर मौजूद भीड़ को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग समझाइश की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि घटना को लेकर व्यापारी की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है.

पढ़ें: नगर निगम की विजिलेंस टीम ने परकोटा क्षेत्र में बाजारों के बरामदे से हटाया अतिक्रमण

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मारपीट की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार और ठेले वालों में झड़प और मारपीट हुई है. शॉप नंबर 397 के बाहर ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के चलते चांदपोल से लेकर छोटी चौपड़ तक बाजार बंद कर विरोध जताया गया. चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चौपड़ तक व्यापारियों ने रैली निकाली. रैली निकालकर बाजार में दुकाने बंद करवाई. सूचना पर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा. एहतिहात के तौर पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

जयपुर. राजधानी के परकोटा इलाके में सोमवार को व्यापारी और ठेला व्यवसायी के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते ठेला व्यवसायी ने व्यापारी से मारपीट कर (shopkeeper beaten by street vendor in Jaipur) दी. व्यापारी से मारपीट की सूचना मिलते ही परकोटे के व्यापारी आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी.

मामला बढ़ने पर करीब चार पुलिस थानों का पुलिस जाप्ता परकोटा इलाके में पहुंचा और मामला शांत कराया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की मॉनिटरिंग की. मारपीट से नाराज व्यापारी कोतवाली थाने पहुंच गए और नारेबाजी कर विरोध जताया. इस दौरान फुटपाथ व्यवसायी भी एकजुट होकर कोतवाली थाने पहुंचे और नारेबाजी की. मौके पर मौजूद भीड़ को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग समझाइश की. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष वापस लौट गए. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि घटना को लेकर व्यापारी की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है.

पढ़ें: नगर निगम की विजिलेंस टीम ने परकोटा क्षेत्र में बाजारों के बरामदे से हटाया अतिक्रमण

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मारपीट की घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार और ठेले वालों में झड़प और मारपीट हुई है. शॉप नंबर 397 के बाहर ठेला लगाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के चलते चांदपोल से लेकर छोटी चौपड़ तक बाजार बंद कर विरोध जताया गया. चांदपोल बाजार से लेकर छोटी चौपड़ तक व्यापारियों ने रैली निकाली. रैली निकालकर बाजार में दुकाने बंद करवाई. सूचना पर पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा. एहतिहात के तौर पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.