जयपुर. डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती संख्या और दर्शकों के राजस्थानी फिल्म, म्यूजिक एल्बम, बॉलीवुड मूवीज और वेब सीरीज के प्रति बदलते नजरिए के चलते राजस्थान में भी अब शूटिंग बढ़ने लगी है. यही वजह है कि, राजस्थान के कई जगहों पर कई राजस्थानी फिल्म और वेब सीरीज शूट हो रहे है. इसी कड़ी में रविवार से जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में म्यूजिक एल्बम 'इकरार हो चुका' और राजस्थानी फिल्म 'टीको लेनो के डिगरी' की शूटिंग भी शुरू हो गई है.
इसको लेकर म्यूजिक एल्बम और राजस्थानी फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों ने पोस्टर लॉन्च किया. इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर एसपी निबावत ने बताया कि, राजस्थानी फिल्म 'टीको लेनो के डिगरी' और म्यूजिक एल्बम 'इकरार हो चुका' की शूटिंग जयपुर और उदयपुर के आसपास के लोकेशन में शूट होगी. जहां स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा. जिससे राजस्थान की फ़िल्म इंडस्ट्री और कलाकारों को प्रोत्साहन मिल सके.
पढ़ें- राजनीति के 'खिलाड़ी' ने बयान दिया है...जरूर कुछ न कुछ आशंका होगी : खाचरियावास
बता दे कि, राजस्थानी फिल्म 'टीको लेनो के डिगरी' एक कुप्रथा पर आधारित है, जिसमें डिगरी का मतलब है बेटी है. क्योंकि राजस्थान में एक लड़की की शादी पर टिका लेने की भी एक कुप्रथा है. जहां लड़की तो देनी है साथ में मोटा टिका भी देना है, जिसमें लाखो रुपये वधु पक्ष को देने पड़ते है. ऐसे में कई पिता अपनी बेटी की शादी में एक टिके की रस्म के लिए जमीन-जायदाद तक बेचकर इस कुप्रथा को निभा रहे है. उसी कुप्रथा के विरोध में ये कहानी आधारित है, जो आम लोगों को इस कुप्रथा के बारे में जागरूक करती नजर आएगी.