ETV Bharat / city

जयपुर में एसीबी की कार्रवाई, 6 लाख की रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार - etv bharat Rajasthan news

जयपुर में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने जयपुर में 6 लाख की रिश्वत लेते SHO को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan acb trap sho
Rajasthan acb trap sho
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 9:08 PM IST

जयपुर. एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने गुरुवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाने के इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा को 6 लाख रुपए की रिश्वत (SHO caught Red handed taking bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसएचओ ने परिवादी से जमीन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार नहीं करने और नाम प्रकरण से हटाने के एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा के मार्फत यह रिश्वत की राशि ले रहा था. आरोपी पूर्व में भी 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि परिवादी से सत्यापन के दौरान ले चुका है. आरोपी ने परिवादी से दलाल के मार्फत 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आज ट्रैप की कार्रवाई (Rajasthan acb trap sho) को अंजाम दिया.

एसीबी की कार्रवाई

पढ़ें. रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे

एसीबी टीम ने किया 10 किलोमीटर तक दलाल का पीछा
आरोपी ने परिवादी को आज रिश्वत राशि लेकर दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा को देने के लिए थाने से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बुलाया था. जैसे ही परिवादी ने 6 लाख की रिश्वत राशि दलाल को दी वैसे ही एसीबी टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी. कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी दलाल विश्वनाथ शर्मा अपनी गाड़ी में बैठ भागने लगा. इस दौरान एसीबी की टीम ने करीब 10 किलोमीटर दूरी तक दलाल का पीछा किया. बीच रास्ते में ही आरोपी विश्वनाथ 6 लाख रुपए की रिश्वत राशि बीच रास्ते में ही फेंक कर फरार हो गया.

पढ़ें. एसीबी डीजी ने लोगों से की अपील, जायज कार्यों के लिए नहीं दें रिश्वत

एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद करने के बाद गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा को गिरफ्ताए कर लिया. हरिनारायण शर्मा ने परिवादी से 10 लाख रुपए की रिश्वत (SHO demanded 10 lakh bribe) उसके खिलाफ दर्ज 15 बीघा जमीन के धोखाधड़ी मामले में उसे गिरफ्तार नहीं करने और उसका नाम प्रकरण में से हटाने की एवज में मांगे थे. फिलहाल पुलिस प्रकरण को लेकर हरिनारायण से पूछताछ कर रही है. फरार चल रहे दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा की भी तलाश की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर एसीबी की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

जयपुर. एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई ने गुरुवार शाम बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाने के इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा को 6 लाख रुपए की रिश्वत (SHO caught Red handed taking bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसएचओ ने परिवादी से जमीन धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार नहीं करने और नाम प्रकरण से हटाने के एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी.

एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि इंस्पेक्टर हरिनारायण शर्मा दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा के मार्फत यह रिश्वत की राशि ले रहा था. आरोपी पूर्व में भी 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि परिवादी से सत्यापन के दौरान ले चुका है. आरोपी ने परिवादी से दलाल के मार्फत 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस पर परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई. एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर आज ट्रैप की कार्रवाई (Rajasthan acb trap sho) को अंजाम दिया.

एसीबी की कार्रवाई

पढ़ें. रिटायरमेंट से 5 दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते DEO गिरफ्तार, दो दलाल भी चढ़े ACB के हत्थे

एसीबी टीम ने किया 10 किलोमीटर तक दलाल का पीछा
आरोपी ने परिवादी को आज रिश्वत राशि लेकर दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा को देने के लिए थाने से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर बुलाया था. जैसे ही परिवादी ने 6 लाख की रिश्वत राशि दलाल को दी वैसे ही एसीबी टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी. कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी दलाल विश्वनाथ शर्मा अपनी गाड़ी में बैठ भागने लगा. इस दौरान एसीबी की टीम ने करीब 10 किलोमीटर दूरी तक दलाल का पीछा किया. बीच रास्ते में ही आरोपी विश्वनाथ 6 लाख रुपए की रिश्वत राशि बीच रास्ते में ही फेंक कर फरार हो गया.

पढ़ें. एसीबी डीजी ने लोगों से की अपील, जायज कार्यों के लिए नहीं दें रिश्वत

एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद करने के बाद गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा को गिरफ्ताए कर लिया. हरिनारायण शर्मा ने परिवादी से 10 लाख रुपए की रिश्वत (SHO demanded 10 lakh bribe) उसके खिलाफ दर्ज 15 बीघा जमीन के धोखाधड़ी मामले में उसे गिरफ्तार नहीं करने और उसका नाम प्रकरण में से हटाने की एवज में मांगे थे. फिलहाल पुलिस प्रकरण को लेकर हरिनारायण से पूछताछ कर रही है. फरार चल रहे दलाल एडवोकेट विश्वनाथ शर्मा की भी तलाश की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर एसीबी की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.