जयपुर. महाराष्ट्र के कांग्रेसी विधायकों के 6 दिन जयपुर में राजनीतिक पर्यटन करने के बाद अब शिवसेना के विधायक भी जयपुर पहुंचेंगे. राजधानी के ही एक निजी होटल में शिवसेना के नाम से 50 कमरे बुक करवाए गए हैं. इस प्रकार राजस्थान में एक बार फिर विधायकों का राजनीतिक पर्यटन देखा जा सकेगा.
राजधानी जयपुर को इन दिनों किसी बात के लिए सबसे ज्यादा चर्चा मिल रही है तो वह है बाड़ाबंदी. महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक पहले राजधानी जयपुर पहुंचे और 6 दिन तक राजनीतिक पर्यटन करने के बाद वह दोबारा महाराष्ट्र चले गए. इस दौरान महाराष्ट्र का राजनीतिक घटनाक्रम जो भी कुछ रहा, लेकिन किसी तरीके की कांग्रेस विधायकों में तोड़फोड़ नहीं हुई. इसे गहलोत सरकार की कामयाबी के रूप में देखा गया.
अब एक बार फिर से महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से सरकार बनाने की तैयारियां चल रही है. ऐसे में किसी तरीके की कोई गड़बड़ ना हो और कोई तोड़फोड़ ना हो इसके चलते अबकी बार शिवसेना के विधायकों को राजस्थान लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि राजधानी जयपुर के उसी रिसोर्ट ब्यूनाविस्ता में शिवसेना के नाम से शाम 7 बजे 50 कमरे बुक करवाए गए हैं.
जिसमें रहकर कांग्रेसी विधायकों ने 6 दिन तक राजधानी जयपुर में राजनीतिक पर्यटन किया था सूत्रों की माने तो शाम 7:00 बजे तक ज्यादातर शिवसेना के विधायक जयपुर पहुंच जाएंगे और उसी रिसोर्ट ब्यूनाविस्ता में रुकेंगे जब तक कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता है दरअसल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में शिवसेना को भी लगता है कि राजस्थान से बेहतर जगह शिवसेना के विधायकों को रखने के लिए नहीं हो सकती है ऐसे में एक बार फिर अशोक गहलोत की रणनीति का सहारा कांग्रेसी नहीं इस बार शिवसेना भी लेती दिखाई देगी.