नई दिल्ली/जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की कार्यप्रणाली पर एकबार फिर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि टोंक में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब अलवर में नाबालिग मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हिंसा का समाचार राजस्थान को कलंकित और शर्मसार करने वाला है.
उन्होंने पूछा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के प्रशासन में प्रदेश की बेटियां इतनी असुरक्षित क्यों हैं? सरकार राजस्थान की जनता के प्रति इतनी संवेदनहीन क्यों है?
पढ़ें- सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं की नजर, विधायक ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन
टोंक और अलवर की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा कि इन घटनाओं के प्रति जिस प्रकार का राजस्थान सरकार का रवैया रहा है, उससे अपराधियों में कानून का डर नहीं के बराबर है. ये स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन लगातार हो रही घटनाओं के सामने असहाय हैं. ऐसे समय में अपराधी निडर होकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहें है. उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन है कि इन अपराधियों को कड़ी सजा देकर हमारी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.