जयपुर. नवरात्रि के त्यौहार पर शहर में जगह जगह गरबा और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है (Tension In Jaipur Dandiya Night). इस दौरान डांडिया महोत्सव में गैर हिन्दू लोगों के पहुंचने की शिकायतें भी मिल रही है. इंदौर में पिछले दिनों डांडिया कार्यक्रम में घुसे मुस्लिम युवकों की पिटाई की गई थी. एक ऐसी ही घटना शुक्रवार देर रात जयपुर में भी हो सकती थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से बड़ा विवाद होने से बच गया. इस घटना के बाद तय समय से काफी पहले डांडिया कार्यक्रम बंद कर दिया गया और लोग से अपने घरों को लौट जाने के लिए कह दिया गया.
ID चेक किया गया: बाद में आईडी चैक करने के बाद डांडिया वापस शुरु करवाया गया (murlipura garba vivad). मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेंद्र ने बताया कि नारायण वाटिका गार्डन में शुक्रवार रात डांडिया का आयोजन चल रहा था, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. तभी पता चला कि गार्डन में कई गैर हिन्दू घुस आए है, जिनके चलते बवाल हो सकता है. यह सूचना मिलने पर बजरंग दल की टीम गार्डन पहुंची और वहां चल रहे डांडिया को रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें-गुजरात : गरबा खेलने आए दो मुस्लिम युवकों को विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीटा
डांडिया में घुस रहे थे गैर हिन्दू: मां भगवती के भजन चल रहे थे और लोग डांडिया रास रचा रहे थे. अचानक कुछ गैर हिन्दू लड़के वहां आए और गार्डन के एंट्री गेट पर गार्ड से बदतमीजी कर अंदर घुस गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल की टीम ने डांडिया रुकवाया और आयोजकों तक बात पहुंची तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई.
पुलिस की मदद से आईडी चैक करने के बाद लोगों को अंदर जाने दिया. इस दौरान मौका पाकर जबरन अंदर घुसे युवक पीछे के गेट से बाहर निकल भाग गए. इस दौरान आधा घंटे तक कार्यक्रम बंद रहा और बाद में आईडी चैक करने के बाद आयोजकों के आग्रह पर कार्यक्रम वापस शुरू करवा दिया गया.