जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पुलिस की अनुदान मांगों पर मंत्री शांति धारीवाल (dhariwal statement on women crime) ने अपनी बात रखते हुए महिला अपराधों को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर हो हुल्लड़ करके भाजपा गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होने वाले महिला अपराधों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं. वहां महिला अपराध सबसे ज्यादा है. जैसे ही शांति धारीवाल ने यह बात कही उसके बाद भाजपा की ओर से सदन में हंगामा किया गया और नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक वाकआउट कर गए. भाजपा नेताओं के वाक आउट करने के बाद धारीवाल ने कहा कि यह इनटोलरेंस वाले लोग हैं जो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते.
यूपी में एफआईआर दर्ज कराना टेढ़ी खीर
क्योंकि मैं इन्हें यूपी और राजस्थान के आंकड़ों का अंतर बताने वाला था. इसीलिए ये यहां से चले गए. उन्होंने कहा कि यूपी में तो एफआईआर दर्ज कराना ही टेढ़ी खीर है. जहां राजस्थान में सभी एफआईआर दर्ज करना जरूरी होने के चलते जो मामले दर्ज किए गए उनमें से 45 फीसदी मामले झूठे पाए गए. जबकि उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए 95 फीसदी मामले सही पाए गए. क्योंकि हम किसी की आवाज नहीं दबाना चाहते. इसीलिए हमने यह योजना बनाई है. धारीवाल ने कहा की इनकी ऐसी आदत हो गई है कि जैसे स्पेन में लाल कपड़ा देखकर बैल भागता है वैसे ही यह मुझे देखकर भागते हैं.
राजस्थान पहला राज्य जिसने 2030 का विजन प्लान तैयार किया
धारीवाल ने राजस्थान में अपराधों को लेकर अपनी बात कहते हुए कहा कि राजस्थान ने साल 2030 तक का विजन प्लान तैयार किया है. उन्होंने कहा कि केरल सरकार भी यह विजन लेकर आई है. लेकिन राजस्थान वह पहला राज्य है जिसने विजन प्लान के साथ ही 2 साल में क्या एक्शन प्लान होगा यह भी तैयार किया है. धारीवाल ने कहा कि 60 दिन में 15,000 से ज्यादा वारंटियों को पकड़ा गया और उस अभियान का प्रभाव यह रहा कि गिरफ्तारी के डर से 2470 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
धारीवाल ने माना राष्ट्रीय औसत से कम पुलिसकर्मी
अनुदान मांगों पर बोलते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने यह स्वीकार किया कि राजस्थान में एक लाख की जनसंख्या पर 142 पुलिसकर्मी हैं. जबकि राष्ट्रीय औसत 195 है. राजस्थान की राष्ट्रीय औसत कम है तो वहीं राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. लेकिन यहां कवरेज एरिया 383 स्क्वायर किलोमीटर है. जबकि देश का कवरेज एरिया 193 स्क्वायर किलोमीटर है. इसे हम नहीं सुधार पाए और इसी कोशिश में है कि इसे कैसे सुधारा जाए?
उन्होंने कहा कि एफआईआर रजिस्ट्रेशन के चलते प्रदेश में एफआईआर ज्यादा हो रही है. लेकिन अपराध के बढ़ जाने और अपराध के पंजीकरण की वृद्धि में जो अंतर होता है उसे समझना चाहिए. वही मंत्री शांति धारीवाल ने यह भी स्वीकार किया कि पॉलीटिकल इंटरफ्रेंस होता है जिससे केस बिगड़ जाता है और अपराधी छूट जाते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री प्रयास कर रहे हैं कि पॉलीटिकल इंटरफ्रेंस जितना कम हो सके उतना करें.