ETV Bharat / city

शांति धारीवाल का बड़ा बयान, कहा- चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में दंगे करवा रही भाजपा

राजस्थान के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल (shanti dhariwal big statement) ने बड़ा बयान दिया है. धारीवाल ने कहा है कि प्रदेश में चुनाव करीब आते ही भाजपा दंगे (BJP getting riots in Rajasthan) करवा रही है. उन्हें लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है.

shanti dhariwal big statement
भाजपा करवा रही दंगे
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:03 PM IST

Updated : May 13, 2022, 7:29 PM IST

जयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है भाजपा दंगे करवा रही है. धारीवाल ने कहा कि भाजपा में नौ नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर निशाना भी साधा.

कलेक्ट्रेट सभागार में धारीवाल ने कहा कि भाजपा को आम जनता और मध्यम वर्ग के लोगों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें इस बात की चिंता है कि किस तरह से दंगे (BJP getting riots in Rajasthan) करवाए जाएं. चाहे करौली का मसला हो या जोधपुर का, राजगढ़ का या भीलवाड़ा का मामला हो, ये घटनाएं यही इंगित करती हैं कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा चाहती है कि प्रदेश में किसी भी तरह कानून व्यवस्था को बिगाड़ा जाए. धारीवाल ने कहा कि अलवर के राजगढ़ में भाजपा का बोर्ड बना हुआ है और उसी ने गौरव पथ को चौड़ा करने का निर्णय किया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां के चेयरमैन की मौजूदगी में मंदिर तोड़ा गया और आरोप प्रदेश की सरकार पर लगा दिया.

भाजपा करवा रही दंगे

पढ़ें. किरोड़ी लाल पर भड़के गहलोत के मंत्री, कहा- कानून की बात करने वाला खुद अपराधी है...पांच केस दर्ज हैं

जयपुर में मेट्रो के काम के दौरान भाजपा के शासन में तीन सौ मंदिर तोड़े गए थे. भाजपा पर निशाना साधते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर चुनाव जीते गए हैं. उसी तरह से राजस्थान में भी चुनाव जीता जाए लेकिन यह उनकी गलतफहमी है. जनता जानती है कि यह घटनाएं किसने करवाई हैं. धारीवाल ने कहा कि ईद के दौरान जोधपुर में वहां के सांसद भी लोगों से मिलते हैं लेकिन उस दिन वे वहां पर जालोरी गेट पर धरने पर बैठ गए और सड़क पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. पहले कभी हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी, चुनाव का टाइम आते ही उन्हें हनुमान चालीसा याद आ गई. जोधपुर में छोटी सी बात को लेकर माहौल बिगाड़ा गया लेकिन प्रशासन ने समय रहते उस नियंत्रण पा लिया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

पढ़ें. मंथन से पहले बोले माकन- ऐतिहासिक होगी बैठक,1 परिवार 1 टिकट के फॉमूर्ले पर बन रही सर्वसम्मति...पद को लेकर कही ये बड़ी बात!

धारीवाल ने कहा कि रामनवमी पर 9 राज्यों में दंगे भड़के लेकिन राजस्थान में शांति रही क्योंकि चुनाव दूर था लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे दंगे बढ़ते जा रहे हैं. 9 राज्यों में चुनाव पूरे होते ही दंगे भी समाप्त हो गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ऐसी स्थिति है कि 9 लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए भी आगे बढ़ कर काम दिखाने की कोशिश करते हैं और दिल्ली में जाकर दंगे करवाने का क्रेडिट लेते हैं. राजस्थान की राजनीति में आज की जैसी स्थिति पहले कभी देखने को नहीं मिली. आज इतने निम्न स्तर पर जाकर बातें की जाती हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

शांति धारीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में नड्डा प्रदेश के दौरे पर आए थे लेकिन सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर सार्वजनिक रूप से बोलना चाहिए था. इस तरह की घटनाओं की निंदा करने की बजाय दोनों ने ही चुप्पी साध ली. इसका मतलब साफ है कि भाजपा के नेता भी दंगा करवाने के लिए साथ दे रहे हैं.

पढ़ें. राजस्थान पर नड्डा का फोकस : भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के मंथन में क्या निकलेगा अमृत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे काम किए हैं जिससे आम जनता काफी खुश है. इसीलिए भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर राजकाज प्राप्त करना चाहती है. वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है. दंगों में पीएफआई का हाथ होने और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग पर धारीवाल ने कहा कि वे लोग तो कुछ न कुछ जरूर कहेंगे यदि उनको हम पर विश्वास नहीं है तो हमें भी उनकी जांच एजेंसियों पर विश्वास नहीं है. पुलिस न तो कांग्रेस की है और न बीजेपी की. उन्होंने कहा कि भाजपा को यहां की जांच एजेंसियों पर विश्वास करना चाहिए. यदि प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो वह भी इन्हीं जांच एजेंसियों से काम लेगी.

एक सवाल के जवाब में शांति धारीवाल ने कहा कि बाकी लोगों को तो भगवान ने चमड़े का बनाया है लेकिन प्रधानमंत्री को किस धातु का बनाया है, पता नहीं. धातु की तो मोपेड ही बनती हुई देखी है. कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस को किस तरह से आगे बढ़ाएं उसी पर मंथन किया जाएगा. साथ ही सचिन पायलट के पोस्टर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की, सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवा लिखने पर नाराजगी जताई
जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर जिले की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा केंद्रों पर दवाओं की अनुपलब्धता और कर्मचारियों के गायब रहने पर आपत्ति जताई और सीएमएचओ से 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. मंत्री ने एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आने का कारण भी पूछा. सीएमएचओ की ओर से जानकारी दी गई कि डेपुटेशन हटाने और कोविड हेल्थ सहायकों को हटाने के बाद कर्मचारियों की कमी आई है.

चिरंजीवी योजना की समीक्षा के दौरान इस योजना में अब तक आई शिकायतों के संबंध में प्रभारी मंत्री धारीवाल ने सीएमएचओ से सवाल जवाब किए. सीएमएचओ के जवाब से प्रभारी मंत्री संतुष्ट नहीं हुए. सीएमएचओ ने कहा कि अब तक चिरंजीवी योजना में 170 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 114 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. धारीवाल ने शिकायतों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों लेकर अधिकारी ने बताया कि 2020-21 में 28 स्कूलों के खोलने की घोषणा की गई थी जिसमें अभी भी स्टाफ की कमी है और जिसके लिए इंटरव्यू चल रहे हैं. इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है.

शांति धारीवाल ने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, निशुल्क दवा योजना, रसद विभाग महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएम कन्यादान हथलेवा योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, जन आधार योजना आदि सहित 28 फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में समीक्षा की.

भाजपा दंगा कराने वाली पार्टी: भजनलाल जाटव
सवाई माधोपुर में जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शुक्रवार को दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सर्किट हाऊस में मीडिया से रूबरू होकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को दंगा करने वाली पार्टी बताया.

भाजपा के लोग प्रदेश में दंगा फैलाने का कर रहे काम
जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछ गए सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार सख्त है. भाजपा के लोग प्रदेश में दंगा भड़काने का काम करते हैं. प्रदेश में कहीं भी कोई झगड़ा होता है तो भाजपा के लोग वहां पहुंच जाते हैं और दंगों को भड़काने का काम करते है. जिला प्रभारी मंत्री ने भाजपा को दंगा कराने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि बात चाहे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की हो या किसी और की कानून सबके लिए समान है और सरकार अपना काम बखूबी कर रही है.

राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा नहीं दे रही केन्द्र सरकार: इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. बार-बार मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दे रही है. इस मौके पर विधायक दानिश अबरार, अशोक बैरवा, प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा, कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है भाजपा दंगे करवा रही है. धारीवाल ने कहा कि भाजपा में नौ नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर निशाना भी साधा.

कलेक्ट्रेट सभागार में धारीवाल ने कहा कि भाजपा को आम जनता और मध्यम वर्ग के लोगों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें इस बात की चिंता है कि किस तरह से दंगे (BJP getting riots in Rajasthan) करवाए जाएं. चाहे करौली का मसला हो या जोधपुर का, राजगढ़ का या भीलवाड़ा का मामला हो, ये घटनाएं यही इंगित करती हैं कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा चाहती है कि प्रदेश में किसी भी तरह कानून व्यवस्था को बिगाड़ा जाए. धारीवाल ने कहा कि अलवर के राजगढ़ में भाजपा का बोर्ड बना हुआ है और उसी ने गौरव पथ को चौड़ा करने का निर्णय किया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान वहां के चेयरमैन की मौजूदगी में मंदिर तोड़ा गया और आरोप प्रदेश की सरकार पर लगा दिया.

भाजपा करवा रही दंगे

पढ़ें. किरोड़ी लाल पर भड़के गहलोत के मंत्री, कहा- कानून की बात करने वाला खुद अपराधी है...पांच केस दर्ज हैं

जयपुर में मेट्रो के काम के दौरान भाजपा के शासन में तीन सौ मंदिर तोड़े गए थे. भाजपा पर निशाना साधते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर चुनाव जीते गए हैं. उसी तरह से राजस्थान में भी चुनाव जीता जाए लेकिन यह उनकी गलतफहमी है. जनता जानती है कि यह घटनाएं किसने करवाई हैं. धारीवाल ने कहा कि ईद के दौरान जोधपुर में वहां के सांसद भी लोगों से मिलते हैं लेकिन उस दिन वे वहां पर जालोरी गेट पर धरने पर बैठ गए और सड़क पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. पहले कभी हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी, चुनाव का टाइम आते ही उन्हें हनुमान चालीसा याद आ गई. जोधपुर में छोटी सी बात को लेकर माहौल बिगाड़ा गया लेकिन प्रशासन ने समय रहते उस नियंत्रण पा लिया जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

पढ़ें. मंथन से पहले बोले माकन- ऐतिहासिक होगी बैठक,1 परिवार 1 टिकट के फॉमूर्ले पर बन रही सर्वसम्मति...पद को लेकर कही ये बड़ी बात!

धारीवाल ने कहा कि रामनवमी पर 9 राज्यों में दंगे भड़के लेकिन राजस्थान में शांति रही क्योंकि चुनाव दूर था लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे दंगे बढ़ते जा रहे हैं. 9 राज्यों में चुनाव पूरे होते ही दंगे भी समाप्त हो गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की ऐसी स्थिति है कि 9 लोग मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए भी आगे बढ़ कर काम दिखाने की कोशिश करते हैं और दिल्ली में जाकर दंगे करवाने का क्रेडिट लेते हैं. राजस्थान की राजनीति में आज की जैसी स्थिति पहले कभी देखने को नहीं मिली. आज इतने निम्न स्तर पर जाकर बातें की जाती हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

शांति धारीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हाल ही में नड्डा प्रदेश के दौरे पर आए थे लेकिन सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर सार्वजनिक रूप से बोलना चाहिए था. इस तरह की घटनाओं की निंदा करने की बजाय दोनों ने ही चुप्पी साध ली. इसका मतलब साफ है कि भाजपा के नेता भी दंगा करवाने के लिए साथ दे रहे हैं.

पढ़ें. राजस्थान पर नड्डा का फोकस : भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के मंथन में क्या निकलेगा अमृत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे काम किए हैं जिससे आम जनता काफी खुश है. इसीलिए भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर राजकाज प्राप्त करना चाहती है. वह हिंदू मुस्लिम को लड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है. दंगों में पीएफआई का हाथ होने और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग पर धारीवाल ने कहा कि वे लोग तो कुछ न कुछ जरूर कहेंगे यदि उनको हम पर विश्वास नहीं है तो हमें भी उनकी जांच एजेंसियों पर विश्वास नहीं है. पुलिस न तो कांग्रेस की है और न बीजेपी की. उन्होंने कहा कि भाजपा को यहां की जांच एजेंसियों पर विश्वास करना चाहिए. यदि प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो वह भी इन्हीं जांच एजेंसियों से काम लेगी.

एक सवाल के जवाब में शांति धारीवाल ने कहा कि बाकी लोगों को तो भगवान ने चमड़े का बनाया है लेकिन प्रधानमंत्री को किस धातु का बनाया है, पता नहीं. धातु की तो मोपेड ही बनती हुई देखी है. कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस को किस तरह से आगे बढ़ाएं उसी पर मंथन किया जाएगा. साथ ही सचिन पायलट के पोस्टर हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.

फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की, सरकारी अस्पतालों में बाहर की दवा लिखने पर नाराजगी जताई
जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को जयपुर जिले की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने सरकारी अस्पतालों में निशुल्क दवा केंद्रों पर दवाओं की अनुपलब्धता और कर्मचारियों के गायब रहने पर आपत्ति जताई और सीएमएचओ से 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. मंत्री ने एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी आने का कारण भी पूछा. सीएमएचओ की ओर से जानकारी दी गई कि डेपुटेशन हटाने और कोविड हेल्थ सहायकों को हटाने के बाद कर्मचारियों की कमी आई है.

चिरंजीवी योजना की समीक्षा के दौरान इस योजना में अब तक आई शिकायतों के संबंध में प्रभारी मंत्री धारीवाल ने सीएमएचओ से सवाल जवाब किए. सीएमएचओ के जवाब से प्रभारी मंत्री संतुष्ट नहीं हुए. सीएमएचओ ने कहा कि अब तक चिरंजीवी योजना में 170 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 114 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. धारीवाल ने शिकायतों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की 7 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों लेकर अधिकारी ने बताया कि 2020-21 में 28 स्कूलों के खोलने की घोषणा की गई थी जिसमें अभी भी स्टाफ की कमी है और जिसके लिए इंटरव्यू चल रहे हैं. इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है.

शांति धारीवाल ने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, निशुल्क दवा योजना, रसद विभाग महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल, सीएम कन्यादान हथलेवा योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, जन सूचना पोर्टल, जन आधार योजना आदि सहित 28 फ्लैगशिप योजनाओं के संबंध में समीक्षा की.

भाजपा दंगा कराने वाली पार्टी: भजनलाल जाटव
सवाई माधोपुर में जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव शुक्रवार को दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सर्किट हाऊस में मीडिया से रूबरू होकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को दंगा करने वाली पार्टी बताया.

भाजपा के लोग प्रदेश में दंगा फैलाने का कर रहे काम
जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछ गए सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार सख्त है. भाजपा के लोग प्रदेश में दंगा भड़काने का काम करते हैं. प्रदेश में कहीं भी कोई झगड़ा होता है तो भाजपा के लोग वहां पहुंच जाते हैं और दंगों को भड़काने का काम करते है. जिला प्रभारी मंत्री ने भाजपा को दंगा कराने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि बात चाहे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की हो या किसी और की कानून सबके लिए समान है और सरकार अपना काम बखूबी कर रही है.

राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा नहीं दे रही केन्द्र सरकार: इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. बार-बार मांग करने के बावजूद केंद्र सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दे रही है. इस मौके पर विधायक दानिश अबरार, अशोक बैरवा, प्रभारी सचिव डॉक्टर समित शर्मा, कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : May 13, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.