जयपुर. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा है कि वे 1984 से विधानसभा और संसद में बैठ रहे हैं. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री के जवाब और विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री के जवाब के दौरान ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्ष नदारद रहा है. छोटी सी बात को लेकर विपक्ष ने जानबूझकर विधानसभा का वॉकआउट कर दिया.
शांति धारीवाल ने कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार बनाती है और केंद्र में उन्हीं की पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद भी उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कोई सम्मान नहीं दिखाया. धारीवाल ने रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हुए भाजपा के प्रदर्शन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 50 हजार लोगों के भीड़ का दावा करने वाली भाजपा के प्रदर्शन में हजार आदमी भी मुश्किल से नहीं जुटे. उनका प्रदर्शन पूरी तरह से फेल साबित हुआ, उनको जनता का समर्थन भी नहीं मिल पाया.
उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर एसओजी अपना काम कर रही है. अब तक करीब 40 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 27 लोगों के खिलाफ चालान भी पेश हो चुका है. अभी भी तफ्तीश चल रही है और परीक्षा रद्द कर दी गई है ताकि अभ्यर्थियों को दूसरा मौका मिल सके. मुख्यमंत्री ने पदों की संख्या भी बढ़ाकर 62,000 कर दी है. मुख्यमंत्री ने सदन में यह भी घोषणा की है कि आने वाले चार-पांच महीने में और भी भर्तियां निकाली जाएगी.
शांति धारीवाल ने कहा मुख्यमंत्री के जवाब के दौरान गैरहाजिर रहने का नुकसान भाजपा को भविष्य में जरूर उठाना पड़ेगा. सदन में उनके हर बिंदु का जवाब दिया गया है, आज भी सदन से वे चुपचाप भाग गए और जवाब नहीं सुना. भाजपा ने सदन को कलंकित किया है उनका न तो लोकतंत्र, न गणतंत्र और न ही संसदीय कार्य प्रणाली में विश्वास है.
फ्लॉप शो रहा भाजपा का प्रदर्शन-खाचरियावास : प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता का विश्वास खो दिया और अब वह विपक्ष की भूमिका निभाने लायक भी नहीं है. झूठ, फरेब और धोखा आज खत्म हो गया. 50 हजार का दावा करने वाली भाजपा के प्रदर्शन में 1000-1500 से ज्यादा लोग नहीं आए. सदन और सदन के बाहर भाजपा पूरी तरह से फेल हो गई. अब भाजपा का झूठ नहीं चलेगा बल्की कांग्रेस का काम चलेगा. इनका यह प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप शो रहा. विधानसभा घेराव करने की बात करने वाली बीजेपी यदि अपने कार्यालय भी घेर लेती तो उसे मान लेते.
खाचरियावास ने कहा कि रीट मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारी के कारण भाजपा के पेट में दर्द हो रहा था. भाजपा की गाड़ियों को रोकने के आरोप पर खाचरियावास ने कहा कि जब गाड़ियां आई नहीं तो हम रोकेंगे किसको. इस प्रदर्शन में रीट में शामिल अभ्यर्थी तक शामिल नहीं हुए, उनका भी भाजपा पर विश्वास नहीं है. भाजपा लगातार झूठ बोल रही है इसलिए जनता को उन पर विश्वास नहीं है.