जयपुर. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबन्दी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस ने पिकअप चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बदमाशों के पास से चोरी की पिकअप को भी बरामद कर लिया गया.
बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विजय कुमार मीणा करौली इलाके के डहरिया का रहने वाला है और उसका साथी राजीव कुमार मीणा टोडाभीम का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सांगानेर इलाके से एक पिकअप चुराकर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे है. जिसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर वाहनों की जांच शुरू की.
इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध पिकअप को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. हालांकी, पुलिस की नाकाबन्दी देखकर पिकअप में सवार बदमाशों ने नाकाबन्दी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.
पढ़ें: बांसवाड़ाः कुंओ से पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस टीम के हनुमान सहाय, हरलाल, सतपाल और संतलाल ने बदमाशों का करीब चार किलोमीटर तक पीछा किया और बदमाशों को धर-दबोचा. टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ जारी है.