ETV Bharat / city

जयपुर: शाहपुरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पिकअप चुराकर भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा - जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग

जयपुर के शाहपुरा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें एनएच 48 पर सांगानेर से पिकअप चुराकर भाग रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी करौली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

जयपुर, stealing pickup vehicle
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:28 PM IST

जयपुर. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबन्दी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस ने पिकअप चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बदमाशों के पास से चोरी की पिकअप को भी बरामद कर लिया गया.

पिकअप चुरा कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने धर दबोजा

बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विजय कुमार मीणा करौली इलाके के डहरिया का रहने वाला है और उसका साथी राजीव कुमार मीणा टोडाभीम का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सांगानेर इलाके से एक पिकअप चुराकर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे है. जिसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर वाहनों की जांच शुरू की.

इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध पिकअप को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. हालांकी, पुलिस की नाकाबन्दी देखकर पिकअप में सवार बदमाशों ने नाकाबन्दी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.

पढ़ें: बांसवाड़ाः कुंओ से पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस टीम के हनुमान सहाय, हरलाल, सतपाल और संतलाल ने बदमाशों का करीब चार किलोमीटर तक पीछा किया और बदमाशों को धर-दबोचा. टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ जारी है.

जयपुर. जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबन्दी के दौरान पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी. पुलिस ने पिकअप चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही बदमाशों के पास से चोरी की पिकअप को भी बरामद कर लिया गया.

पिकअप चुरा कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने धर दबोजा

बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विजय कुमार मीणा करौली इलाके के डहरिया का रहने वाला है और उसका साथी राजीव कुमार मीणा टोडाभीम का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सांगानेर इलाके से एक पिकअप चुराकर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे है. जिसके बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर वाहनों की जांच शुरू की.

इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे संदिग्ध पिकअप को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. हालांकी, पुलिस की नाकाबन्दी देखकर पिकअप में सवार बदमाशों ने नाकाबन्दी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए.

पढ़ें: बांसवाड़ाः कुंओ से पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस टीम के हनुमान सहाय, हरलाल, सतपाल और संतलाल ने बदमाशों का करीब चार किलोमीटर तक पीछा किया और बदमाशों को धर-दबोचा. टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई. फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ जारी है.

Intro:शाहपुरा पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एनएच 48 पर कार्रवाई करते हुए सांगानेर से पिकअप चुराकर भाग रहे 2 बदमाशों को गिरफ़्तार कर पिकअप बरामद की है। दोनों आरोपी करौली इलाके के रहने वाले है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।Body:शाहपुरा हाईवे पुलिस ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबन्दी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की पिकअप को भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार मीणा करौली इलाके के डहरिया व राजीव कुमार मीणा नयामीणा का पुरा, टोडाभीम के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार शाहपुरा पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कुछ बदमाश सांगानेर इलाके से एक पिकअप चुराकर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 होते हुए दिल्ली की ओर भाग रहे है। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर शाहपुरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर वाहनों की जांच शुरू की। शाहपुरा के अलवर तिराहे के पास हाईवे पुलिस की टीम ने नाकाबंदी शुरू की। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रही संदिग्ध पिकअप को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया। पुलिस की नाकाबन्दी देखकर पिकअप में सवार बदमाशों ने नाकाबन्दी तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। बदमाश यहां से जाजे गांव की ओर भागने लगे। पुलिस टीम के हनुमान सहाय, हरलाल, सतपाल, संतलाल ने बदमाशों का करीब चार किलोमीटर तक पीछा किया तथा दोनों बदमाशों को खेतों में से धर-दबोचा। टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस थाने लेकर आई तथा चोरी की पिकअप को थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। पुलिस ने सांगानेर पुलिस को सूचना दे दी है तथा बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया है कि पिकअप को वे रेवाड़ी ले जा रहे थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.