जयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में वीसी के जरिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि 15-15 दिन के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के बजाय एक मेडिकल यूनिट महीने भर के लिए लगाने के निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में शांति धारीवाल ने जयपुर जिले में कोविड की स्थिति, कोविड के उपचार के लिए उपकरणों की आवश्यकता, बेड्स की आवश्यकता की जानकारी लेकर नाराजगी भी जताई.
धारीवाल ने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों की समस्याएं उनके पास पहुंच रही है, उन्हें दुरुस्त नहीं किया जा रहा. उन्होंने प्रभारी सचिव व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पतालों का दौरा करें. अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन, कूलर, वरिष्ठ चिकित्सकों की ओर से समय-समय पर देखभाल जैसी सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए. शांति धारीवाल ने बैठक में निजी अस्पतालों में भी कोरोना पॉजिटिव का इलाज करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय में कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए की जा रही सैंपलिंग की भी जानकारी ली.
पढ़ें- प्रदेश राजनीति में वसुंधरा राजे की सक्रियता बढ़ी, राजे-राजवी की मुलाकात भी बना चर्चा का विषय
गरीब कल्याण योजना पर अटकी सीईओ, लगी फटकार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में मंत्री शांति धारीवाल ने जिला परिषद की सीईओ भारती दीक्षित से गरीब कल्याण योजना के बारे में जानकारी ली तो वह जवाब नहीं दे पाई. योजना की बजाय वह मीटिंग में आंकड़े बताने लगी. धारीवाल ने कहा कि मुझे योजना की जानकारी दीजिए कि किस तरह से गरीबों को इस योजना का लाभ मिल दिया जा सकता है. शांति धारीवाल ने कहा कि जब अधिकारियों को ही योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो वह जरूरतमंदों तक कैसे लाभ पहुंचाएंगे.
रामगढ़ बांध में बीसलपुर का ओवरफ्लो पानी पहुंचाने के होंगे प्रयास
जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा की मांग पर धारीवाल ने रामगढ़ तक बीसलपुर का ओवररफ्लो पानी पहुंचाने की संभावना का पता लगाने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए. धारीवाल ने लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण सत्रों में इजाफा कर उसकी गति बढ़ाने को कहा.
उन्होंने नरेगा में सरजीत मानव दिवस योजना में चल रहे कार्यों श्रमिकों को किए गए भुगतान संबंधी जानकारी लेने वालों ने बताया कि जिले में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ब्लॉक तहसील स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.