जयपुर. राजधानी की माणक चौक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपए का सोना चोरी करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी अलीगढ़ निवासी नौकर अहमद राजा को गिरफ्तार किया है.
आरोपी चोरी किए गए सोने के जेवर बेचने की फिराक में जोहरी बाजार में घूम रहा था. लेकिन, पुलिस ने ज्वेलरी को बेचने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया. बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जोहरी बाजार से गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.
पुलिस के मुताबिक माणक चौक इलाके में नमकीन वाली गली निवासी ज्वैलर इंद्राजू अहलक ने अपनी ज्वेलरी की दुकान से लाखों रुपए कीमत के सोने की ज्वेलरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित की रिपोर्ट में दुकान पर काम करने वाले नौकर पर ही सोने के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता किया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- PoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत
बता दें कि मामले की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित इंद्राजू अहलक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके मुताबिक ज्वेलरी की दुकान से 125 ग्राम सोना चोरी होना बताया गया था. जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रूपये बताई जा रही है.
दुकान में काम करने वाला नौकर ही दुकान में चोरी करने के बाद फरार हो गया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चोरी किए गए सोने के जेवर को बेचने की फिराक में था. लेकिन, पुलिस ने आरोपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया और बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से 3 तोला सोना भी बरामद किया है. फिलहाल माणक चौक थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई.