जयपुर. मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का जुनून आम के साथ खास में भी देखने को मिला. अब तक राजनीति के मैदान में पेंच लड़ाने वाले घनश्याम तिवाड़ी मंगलवार को अपने घर की छत पर पतंगों के जरिए आसमान में पेंच लड़ाते दिखे. इस दौरान वरिष्ठ राजनेता घनश्याम तिवाड़ी ने पतंग उड़ाने के लिए मंजे का नहीं बल्कि सद्दे का प्रयोग कर आमजन को पक्षियों को बचाने का संदेश भी दिया.
पतंगबाजी के दौरान घनश्याम तिवाड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई प्रदेश सरकार की याचिका के मामले में भी खुलकर अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सरकार के पास पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली कैबिनेट दर्जे की सुविधाएं और आवास वापस लेने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.
तिवाड़ी ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने ही विधानसभा में प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बनाए गए कानून का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अब कोर्ट ने भी इस मामले में अपनी मंशा साफ कर दी है. ऐसे में सरकार यदि चाहे तो पूर्व मुख्यमंत्रियों को विधायक के नाते जो सुविधाएं मिलती है वह दे सकती है, लेकिन कैबिनेट मंत्री के दर्जे की सुविधाएं और आवास देने पर कोर्ट की अवमानना होगी.