ETV Bharat / city

सफाई कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने खरीदने के लिए 1 हजार नगद भुगतान की स्वीकृति - Self-governance unit

स्वायत्त विभाग में सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताने क्रय करने के लिए 1 हजार रुपये नगद भुगतान की स्वीकृति दी गई है. वहीं, निगम ने जिन कर्मचारियों को खांसी, जुकाम, बुखार जैसी समस्या है, उन्हें घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

स्वायत शासन विभाग की लेटेस्ट न्यूज, Autonomous Department's latest news
स्वायत शासन विभाग की लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:26 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने में नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों जुटे हुए हैं. कर्मचारी सड़कों की धुलाई, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव और कचरा उठाने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने सभी कर्मचारियों को 1 हजार रूपये नगद भुगतान की स्वीकृति जारी की है.

सफाई कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने खरीदने के लिए 1 हजार स्वीकृत

विभाग ने सभी नगरीय निकायों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताने क्रय करने के लिए 1 हजार रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, जयपुर नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस को लेकर पैनिक नहीं होने की नसीहत दी.

पढ़ें- Corona उपचार के बाद 3 Positive मरीजों की रिपोर्ट आई Negative, 1 नया मामला आया सामने

प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को बचाव के सभी साधन उपलब्ध कराए गए हैं. कर्मचारियों को घर से सीधे कार्यस्थल और यहां से घर जाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी कर्मचारी के खांसी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी सामने आ रही है. ऐसे कर्मचारियों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही अगर किसी कर्मचारी को मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है, तो वो भी उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि ईटीवी भारत ने सफाई कर्मचारियों के प्रति प्रशासन की लापरवाही की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी. जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग और जयपुर नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों के हित में कदम उठाया है.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने में नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों जुटे हुए हैं. कर्मचारी सड़कों की धुलाई, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव और कचरा उठाने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने सभी कर्मचारियों को 1 हजार रूपये नगद भुगतान की स्वीकृति जारी की है.

सफाई कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने खरीदने के लिए 1 हजार स्वीकृत

विभाग ने सभी नगरीय निकायों में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, दस्ताने क्रय करने के लिए 1 हजार रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है. वहीं, जयपुर नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस को लेकर पैनिक नहीं होने की नसीहत दी.

पढ़ें- Corona उपचार के बाद 3 Positive मरीजों की रिपोर्ट आई Negative, 1 नया मामला आया सामने

प्रशासक विजय पाल सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को बचाव के सभी साधन उपलब्ध कराए गए हैं. कर्मचारियों को घर से सीधे कार्यस्थल और यहां से घर जाने के निर्देश दिए गए हैं. किसी कर्मचारी के खांसी, जुखाम, बुखार जैसी बीमारी सामने आ रही है. ऐसे कर्मचारियों को घरों में रहने के लिए कहा गया है. साथ ही अगर किसी कर्मचारी को मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है, तो वो भी उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि ईटीवी भारत ने सफाई कर्मचारियों के प्रति प्रशासन की लापरवाही की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी. जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग और जयपुर नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों के हित में कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.