जयपुर. कोरोना वारियर्स की कमी को पूरा करने के लिए चिकित्सा विभाग ने एएनएम और जीएनएम के 8 हजार 913 पदों पर नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी कर दी है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से लड़ाई के लिए चिकित्सा कर्मियों की बड़ी संख्या में जरूरत है जिसे देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है और एएनएम और जीएनएम के कुल 8 हजार 913 पदों पर नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं.
इन पदों में नर्स ग्रेड 2 के 5 हजार 381 जिसमें 525 टीएसपी क्षेत्र भी शामिल है और एएनएम के 3532 जिसमें टीएसपी क्षेत्र के 359 पद शामिल हैं. उन पर नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि लंबे समय से जीएनएम और एएनएम के पद प्रदेश में रिक्त पड़े थे और सरकार के प्रयास से जो अड़चनें नियुक्तियों को लेकर आ रही थी उसे दूर कर दिया गया है.