जयपुर. लॉकडाउन की वजह से गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सैलून का कार्य करने वाले लोगों की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर सैन समाज महासंगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पीएम और सीएम के नाम शाहपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया है कि लॉकडाउन की वजह से आमजन त्रस्त है. वहीं सैलून का कार्य करने वाले सैन समाज के लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. सैलून का कार्य करने वाले सैन समाज के लोगों के पास जीविकोपार्जन के लिए अन्य कोई रोजगार नहीं है. बीते दो माह से सैलून करने वाले लोगों के घर खाने के लाले पड़े हुए हैं. शहरी क्षेत्रों में सैलून करने वाले लोगों पर दुकानों का किराया चढ़ गया है.
पढ़ें- मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा : यूपी के 8 मजदूरों की मौत, 50 घायल
ज्ञापन में मांग की गई है कि सैलून का काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए और विशेष पैकेज के साथ रोजगार उपलब्ध करवाया जाए. सैलून का कार्य करने वाले प्रत्येक परिवार को निशुल्क राशन उपलब्ध करवाया जाए. इसके अलावा एडवाइजरी के मुताबिक सैलून करने वालों को पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाए. इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष मातादीन सेन, महामंत्री नाथूलाल शास्त्री, मंत्री कैलाश सैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार नरवल, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सैन, सुनील कुमार सैन, विष्णु कुमार सैन मौजूद रहे.