जयपुर. बीते साल 2020 में कोरोना से हर वर्ग आहत हुआ है. किसी ने सैकड़ो किलोमीटर पैदल घर नापा है, तो कोई अन्न के एक-एक दाने के लिए मोहताज नजर आया. ऐसी ही 2020 की कुछ दुख भरी यादों को शहर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बड़े ही बारीकी से दिखाया है और साथ ही नववर्ष 2021 की सुबह की पहली किरण को सकारात्मक संदेश के साथ उकेरा है.
मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने अपनी इस मूर्ति में एक खूनी तलवार की तेज धार पर 2020 को और दुःखी मानव को रखा है. कलाकार ने मूर्ति में 2021 के एक बेहतरीन तरीके से दिखाते हुए सूर्य को एक नई सोच, नई ऊर्जा के साथ उदय होता दिखाया है. वही इसी में वानर रूपी भगवान हनुमानजी एक छलांग से 2021 को कोरोना वायरस के दुख से दूर रखेंगे.
पढे़ं- किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत
जैसा कि पता है 2020 में कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से होता हुआ पूरी दुनिया में फैलता हुआ हमारे भारत में पहुंचा. ऐसे में इस कोरोना काल को दुनिया शायद ही भुला पाए, क्योंकि बीते साल ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया. इससे लोगों का दुःख दर्द सामने आया, कई लोग अपने गांव पैदल ही चल दिए. सभी के व्यापार चौपट हो गए तो कई भूखे मर गए. सबसे बड़ी बात सबको अपने से दूर होकर चलना पड़ा और उन्ही लम्हों को मूर्तिकार नवरत्न ने बारीकी से उकेरा है.