जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया है. इसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी. यह फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर दी.
-
राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 जिलों में जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लागू कर 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/
">राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 जिलों में जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लागू कर 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
1/राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 जिलों में जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लागू कर 5 से अधिक व्यक्तियों के समूह में इकट्ठा होने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।#Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
1/
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालयों वाले शहरों में धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद सार्वजनिक स्थानों पर 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा. इस संबंध में जिला कलेक्टर आदेश जारी करेंगे.
-
कोविड-19 संक्रमण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ इक्कठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोविड-19 संक्रमण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ इक्कठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020कोविड-19 संक्रमण की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिलों के मुख्यालय वाले शहरों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ इक्कठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
-
सार्वजनिक जगहों पर 5 व्यक्ति भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम की पालना करेंगे। संबंधित जिले के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सार्वजनिक जगहों पर 5 व्यक्ति भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम की पालना करेंगे। संबंधित जिले के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020सार्वजनिक जगहों पर 5 व्यक्ति भी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम की पालना करेंगे। संबंधित जिले के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर 31 अक्टूबर तक रोक
शनिवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक हुई थी. बैठक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर रोक 31 अक्टूबर तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि 'निवास पर प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और उससे बचाव के उपायों पर अधिकारियों के साथ बैठक में पूरे प्रदेश में किसी भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर रोक को भी 31 अक्टूबर तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है.'
-
निवास पर प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और उससे बचाव के उपायों पर अधिकारियों के साथ बैठक में पूरे प्रदेश में किसी भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर रोक को भी 31 अक्टूबर तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/
">निवास पर प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और उससे बचाव के उपायों पर अधिकारियों के साथ बैठक में पूरे प्रदेश में किसी भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर रोक को भी 31 अक्टूबर तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
2/निवास पर प्रदेश में कोविड-19 महामारी की स्थिति और उससे बचाव के उपायों पर अधिकारियों के साथ बैठक में पूरे प्रदेश में किसी भी सामाजिक-धार्मिक आयोजन पर रोक को भी 31 अक्टूबर तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
2/
कोरोना से संबंधित राज्य स्तरीय हेल्पलाइन होगी शुरू
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से संबंधित हेल्पलाइन शुरू करने की बात कही है. गहलोत ने ट्वीट किया कि 'कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या उसके परिजन को किसी भी परेशानी सलाह या कोरोना से संबंधित जानकारी देने हेतु राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 भी 21 सितम्बर से शुरू होगी. कोई भी व्यक्ति 181 नम्बर डायल करके कोरोना से संबंधित समस्या के समाधान, सलाह लेने हेतु सम्पर्क कर सकेगा.
-
कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या उसके परिजन को किसी भी परेशानी सलाह या कोरोना से संबंधित जानकारी देने हेतु राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 भी 21 सितम्बर से शुरू होगी। कोई भी व्यक्ति 181 नम्बर डायल करके कोरोना से संबंधित समस्या के समाधान, सलाह लेने हेतु सम्पर्क कर सकेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या उसके परिजन को किसी भी परेशानी सलाह या कोरोना से संबंधित जानकारी देने हेतु राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 भी 21 सितम्बर से शुरू होगी। कोई भी व्यक्ति 181 नम्बर डायल करके कोरोना से संबंधित समस्या के समाधान, सलाह लेने हेतु सम्पर्क कर सकेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या उसके परिजन को किसी भी परेशानी सलाह या कोरोना से संबंधित जानकारी देने हेतु राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 भी 21 सितम्बर से शुरू होगी। कोई भी व्यक्ति 181 नम्बर डायल करके कोरोना से संबंधित समस्या के समाधान, सलाह लेने हेतु सम्पर्क कर सकेगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 19, 2020
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कुल कोरोना केसों की संख्या 113124 पहुंच गई है. जिन 11 जिला मुख्यालयों पर धारा 144 लगाने का निर्णय लिया गया है. वहां सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं.