जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दूसरा ट्वीट कर लिखा की वर्तमान में चल रही, राजनैतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग मेरी निष्ठा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हूं. जनता की सेवा करती हुई आई हूं और आगे भी इसी तरह से पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगी.
-
#Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020#Rajasthan के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ लोग बिना किसी तथ्यों के भ्रम फैलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। मैं पिछले तीन दशक से पार्टी की एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करती आई हूं और पार्टी एवं उसकी विचारधारा के साथ खड़ी हूं।@BJP4India @BJP4Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
इसी के साथ वसुंधरा राजे ने लिखा कि वो पार्टी और उसकी विचारधारा के साथ पहले भी खड़ी थी. अभी खड़ी हैं, और आगे भी खड़ी रहेंगी. बता दें कि प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच कांग्रेस ने कई बार वसुंधरा राजे की चुप्पी पर सवाल सवाल उठाए थे.
उन्होंने कहा था कि बीजेपी के कुछ लोग ही इस तरह के लिए तरस षड्यंत्र कर रहे हैं, और यहां तक कहा था कि बीजेपी के कई नेताओं को इस बारे में पता तक नहीं है. उनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम लिया था और कहा था कि वसुंधरा राजे को भी इस पूरे षड्यंत्र से दूर रखा जा रहा है.
उन्हें साइड लाइन करने का प्रयास किया जा रहा है, और इसी को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया.
-
#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020#RajasthanFirst pic.twitter.com/Qzq1iv0Yuy
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 18, 2020
पहले भी किया था ट्वीट
प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर लगातार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोल रही है. इससे पहले किए गए ट्वीट में राजे ने कहा था कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के आंतरिक कलह का नुकसान राजस्थान की आम जनता को उठाना पड़ रहा है.