जयपुर. केंद्र सरकार की वंदे भारत अभियान के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी गुरुवार से जयपुर पहुंचना शुरू हो गए हैं. गुरुवार को लंदन से पहली फ्लाइट जयपुर पहुंची थी. जिसमें 148 यात्री जयपुर आए थे. वहीं सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी फ्लाइट आएगी. यह फ्लाइट कजाकिस्तान से जयपुर पहुंचेगी.
बता दें कि यह फ्लाइट पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहां पर यात्रियों को 1 से 2 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट से सभी यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. यह फ्लाइट शाम को 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आने वाली इस फ्लाइट में करीब 140 से 150 लोगों को राजस्थान लाया जा रहा है. इससे पहले भी एक फ्लाइट गुरुवार के दिन लंदन से जयपुर आई थी. उस फ्लाइट से 148 यात्री जयपुर लाए गए थे.
ये पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट रात को रहेगा बंद, दोबारा शुरू हुआ नोटम का कार्य
विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानिओं को लगातार जयपुर लाया जा रहा है. सभी यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग होती है. एयरपोर्ट पर पहुंचने पर यात्रियों की इमीग्रेशन जांच, कस्टम जांच सहित थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाती है. उसके बाद हवाई यात्रियों को 20-20 के ग्रुप में रखते हुए एयरपोर्ट के बाहर निकाला जाता है. उन्हें बसों के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर भी भेजा जाता है.
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि, वंदे भारत मिशन के तहत जयपुर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाती है. जिला प्रशासन के अधिकारी इन की मॉनिटरिंग करते हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के लिए कई विभागों की टीम भी बनाई गई है. जिसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरा करने के बाद भी यात्रियों को 14 दिन के अतिरिक्त सेल्फ ऑब्जरवेशन में रहना होगा.
ये पढ़ें: सीकरः जनता की जागरूकता आ रही काम, 65 प्रवासी पॉजिटिव...लेकिन किसी से दूसरे में नहीं फैला संक्रमण
यात्री देंगे फ्लाइट और होटल का किराया
वंदे भारत अभियान के तहत लाए जा रहे सभी यात्री फ्लाइट का किराया और होटल किराया दे रहे हैं. सभी यात्रियों से उनकी कोरोना की जांच के पैसे भी लिए जा रहे हैं. राज्य सरकार के ने होटलों को तीन श्रेणी के अंतर्गत बांटा गया है. जिसमें स्टैंडर्ड, मीडियम और हाई क्लास के होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए चिन्हित किए गए हैं. यात्रियों को होटल्स में 14 दिन रहना होगा. अंतिम दिन कोरोना वायरस कराया का टेस्ट कराया जाएगा. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्री को घर भेजा जा सकेगा.
1 जून तक 13 फ्लाइट का होना है संचालन
जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत अभियान के तहत 1 जून तक 13 फ्लाइट का संचालन होना है. जिसमें पहली फ्लाइट 22 मई को जयपुर आ गई है. वहीं दूसरी फ्लाइट 25 मई को आएगी. 1 जून तक 13 फ्लाइट जयपुर आएंगीय जिससे ब्रिटेन, रूस, फिलीपींस, कनाडा, जॉर्जिया, कजाकिस्तान में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर लाया जा रहा है.