जयपुर. विद्याधर नगर जोन क्षेत्र में जोन कार्यालय और सतर्कता शाखा ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार अवैध निर्माणों पर सीज और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. यहां की गई कार्रवाई में भूखंड संख्या 131, जगन्नाथपुरी-ए झोटवाड़ा में कबाड़ और टीन शेड हटवाकर सीज किया. भूखंड संख्या 121, बाहुबली नगर झोटवाड़ा में सड़क/सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्तकिया गया.
![Action to destroy illegal construction in Jaipur, जयपुर में अवैध निर्माण को ध्वस्त की कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-06-nigamkarrwai-photo-7201174_02022021185357_0202f_03106_509.jpg)
भूखंड संख्या 57, परमानंद नगर झोटवाड़ा में बिना इजाजत किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया. भूखंड संख्या 99, गोल्डन बेकरी चौराहे के पास झोटवाड़ा में बिना इजाजत किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया. बता दें कि ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के विद्याधर नगर जोन दौरे के दौरान इन अवैध निर्माणों की शिकायतें मिली थी. जिन पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
उधर, जवाहर सर्किल से नंदपुरी अंडरपास तक अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए तीन कैंटर सामान भी जब्त किया गया. इसके साथ ही मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय के नजदीक ही मीट की दुकान खुली होने के चलते मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.
पढ़ें- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10 का परिणाम जारी, बांसवाड़ा की अर्चना और अरविंद प्रदेश टॉपर
वहीं हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जा रही पार्किंग के विरोध में मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया गया. यहां पार्क के चारों तरफ रंगोली से लक्ष्मण रेखा खींची गई. साथ ही पार्क को बुरी नजर से बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ कई पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे.