जयपुर. प्रदेश में चल रहे खराब मौसम से अब रेलवे भी नहीं बचा है. एक तरफ तेज घना कोहरा छाए रहने की वजह से ट्रेनों के समय में काफी देरी देखने को मिल रही है, तो दूसरी और रेलवे प्रशासन ने भी अब कोहरे के मौसम को देखते हुए अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने अजमेर सियालदह -अजमेर एक्सप्रेस के रद्द होने की जानकारी दी. आपको बता दें, कि रेल गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 17 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक के लिए रदद् की गई है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 17 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक के लिए रद्द की गई है.
पढ़ें. कोटा- जयपुर -कोटा एक्सप्रेस का शुक्रवार को होगा उद्घाटन, ट्रेन हिसार स्टेशन तक होगी संचालित
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस से रोजाना हजारों यात्री यात्रा करते थे. ऐसे में इस गाड़ी के बंद हो जाने से ही काफी यात्री भी प्रभावित होंगे. दूसरी ओर रेलवे को राजस्व का भी भारी नुकसान होगा. इससे पहले भी रेलवे प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देते हुए अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया था, जिससे जयपुर और अजमेर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.