बस्सी (जयपुर). बांसखोह कस्बे के चित्तौड़ी बालाजी मंदिर के पास रोड़ी से भरे एक डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, इससे स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया तथा पुलिस के खिलाफ देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुरा निवासी योगेश महावर स्कूटी से अपनी पत्नी नीलम व 2 साल की बच्ची को लेकर गांव से जयपुर जा रहा था. चित्तौड़ी बालाजी मन्दिर के पास पहुंचने पर रोड़ी से भरे एक डंपर ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे नीलम की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी, लेकिन काफी देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें- बांसवाड़ा में माही नदी में युवक का शव मिला, नहीं हो सकी शिनाख्त
इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से आने का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसीपी सुरेश सांखला मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा समझाईश कर मामला शांत कराया. ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनो को बंद करवाने की मांग की है.