जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में वर्ष 2020 और 2021 में उत्तीर्ण जयपुर जिले की बालिकाओं को मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शनी और काली बाई भील योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया (Scooties distributed to 150 Girls) गया. जयपुर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा प्रियदर्शनी योजना के तहत करीब 50 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई. जबकि काली बाई भील योजना के तहत करीब 100 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई. स्कूटी मिलने के बाद बालिकाओं के चेहरे पर खुशी नजर आई.
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से 12वीं कक्षा में जिले में मेरिट में स्थान बनाने वाली बालिकाओं को विभिन्न वर्गों में स्कूटी का वितरण किया जा रहा है. जयपुर जिले की करीब 150 से ज्यादा बालिकाओं को स्कूटी का वितरण किया गया है. इन बालिकाओं को स्कूटी मिलने से अन्य बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा. स्कूटी मिलने के बाद बालिकाओं के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी. स्कूटी का वितरण उन बालिकाओं को किया गया है, जिन्होंने 12वीं कक्षा में करीब 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष इंदिरा प्रियदर्शनी व काली बाई भील योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया जाता है. लेकिन कोरोना काल के चलते वर्ष 2020 और 2021 में स्कूटी का वितरण नहीं किया गया था. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूटी वितरण कार्यक्रम रखा गया. सरकार का मानना है कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐसी योजनाएं होनी चाहिए कि बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा सके.