जयपुर. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अब स्कूलों को फिर खोलने की मांग तेज होने लगी है. ऐसे में स्कूल शिक्षा परिवार (School Shiksha parivar protest) की ओर से आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के साथ स्कूल खोले जाने की मांग की गई है. इनमें 1 फरवरी से स्कूल खोलने की मांग की गई है.
स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में स्कूल खुल चुके हैं. जबकि अन्य कई राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर निर्णय जल्द लिए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में राजस्थान में भी स्कूल खोले जाने चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो. उन्होंने मांग कि है कि राजस्थान में 1 फरवरी से स्कूल शुरू करने पर फैसला लिया जाए.
पढ़ें. देश के स्कूलों को फिर से खोलने की संभावनाएं तलाश रही केंद्र सरकार
प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट सर्किल पर इकट्ठे हुए और कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें आरटीई भुगतान की भी मांग रखी गई है. अनिल शर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव ने सभी भुगतान जल्द से जल्द करवाने का भरोसा दिलवाया है.