जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक 29 दिसम्बर 2020 को हुई, जिसमें जनवरी 2021 में होने वाली राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय किया गया है. इस स्थगित परीक्षा के आयोजन से संबंध में तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. बताया जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2019 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 6 दिसंबर को आयोजित हुई जेईएन भर्ती परीक्षा को पेपर लीक प्रकरण के कारण मंगलवार को रद्द कर दिया. बोर्ड अब इस परीक्षा को नए सिरे से करवाएगा. अब आगे परीक्षा कब होगी, इसके लिए बोर्ड अलग से तारीख और शेड्यूल जारी करेगा.
JEN भर्ती परीक्षा रद्द
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 533 जेईएन पदों पर भर्ती के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में 6 दिसंबर को परीक्षा आयोजित करवाई थी. इस परीक्षा में कुल 31,752 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के बाद परीक्षा का पेपर लीक होने का विवाद भी हुआ था. कुछ छात्र संगठन ने बोर्ड कार्यालय और विश्वविद्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था. इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसको लेकर रैली निकाली थी और परीक्षा रद्द करने की बात कही थी.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने 12 दिसंबर को एक बयान जारी करते हुए कहा था कि इस बात के अभी तक कोई भी पुख्ता सबूत बोर्ड के सामने नहीं आए हैं, जिनसे यह साबित हो कि पेपर परीक्षा के आयोजन से पहले आउट हुआ है. उन्होने कहा था कि जिन स्क्रीन शॉट के बारे में बात की जा रही है उनमें छेडख़ानी होना दिख रहा है. हालांकि उन्होने ये भी कहा था कि अगर आगे इस मामले में कोई पुख्ता प्रमाण सामने आएगा तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: राजे का गहलोत 'राज' पर हमला, Tweet कर कहा- महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध ने सीमाएं लांघ दी हैं
पटवार परीक्षा की होगी नई तिथि घोषित
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार के 4207 पदों के लिए जनवरी से फरवरी माह के बीच में आवेदन मांगे गए थे. इन 4207 पदों के लिए लगभग 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती 2019 के लिए लिखित परीक्षा जनवरी 2021 (10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी) के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रशासनिक कारणों से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. इस स्थगित परीक्षा के आयोजन के संबंध में तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
पढ़ें: कोटा के कोचिंग संस्थानों को शुरू करवाने के लिए ओम बिरला ने CM गहलोत को लिखा पत्र
राज्यसभा सांसद ने परीक्षा रद्द होने को बताया आंदोलन का सुखद अंत
वहीं, परीक्षा रद्द होने पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा 14 दिसंबर को जेईएन परीक्षा में पेपर आउट होने के बाद प्रताड़ित अभ्यर्थियों के साथ शुरू किए गए आंदोलन का आज सुखद अंत हुआ है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी है. ये सभी युवा साथियों के संघर्ष की जीत है. सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से हो, जिससे मेहनती युवाओं का भरोसा बरकरार रहे. अगर इसमें कोई कोताही बरती गई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.