जयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस को धूल चटाएगी. वहीं पूनिया बीजेपी में टिकट को लेकर हुए धरने प्रदर्शन को भी लोकतंत्र का हिस्सा बताते हैं. लेकिन यह भी कहते हैं कि कुछ प्रायोजित भी होता है. पूनिया के अनुसार सत्ताधारी कांग्रेस की तुलना में बीजेपी के प्रति लोगों का ज्यादा रुझान है. यही कारण है टिकट के लिए आवेदन भी कांग्रेस की तुलना में ज्यादा आए.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही. वहीं सामान्य वार्ड में आरक्षित प्रत्याशियों को उतारने से जुड़े सवाल पर भी सतीश पूनिया ने कहा कि हर वार्ड का अपना सोशल स्ट्रक्चर होता है. वहां कार्यकर्ता और जनता की मांग पर यह सब चीजें निर्धारित होती हैं. इसलिए इसमें अपवाद कुछ नहीं है, लेकिन परंपरागत रूप से जो चीजें आ रही हैं, इस चुनाव में भी हुई.
यह भी पढ़ें: इमरती देवी का पलटवार, दलितों को घास-कूड़ा समझते हैं कमलनाथ
सतीश पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र में रैली जुलूस धरना प्रदर्शन और जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाना एक लोकतंत्र की परंपरा का हिस्सा है. क्योंकि कार्यकर्ता इतने सारे होते हैं तो उनके अपेक्षा भी ज्यादा होती है और सबको टिकट मिल पाना मुश्किल होता है. यही कारण है कि वो अपनी नाराजगी प्रकट करते हैं. पूनिया के अनुसार जयपुर में 250 लोग थे, यदि नाराजगी सभी में होती तो प्रदर्शन करने वालों की भीड़ भी उतनी ही होती. लेकिन कुछ एक वार्ड में ही विरोध था. मतलब हमने सही कार्यकर्ताओं को टिकट बांटे. उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ प्रदर्शन प्रायोजित भी होते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से एकजुट है और इन चुनाव में कांग्रेस को हरा देगी.
'आगे-आगे देखिए संगठन की छाप सब दूर नजर आएगी'
पूनिया ने कहा कि इस बार आम सहमति से टिकट दिए गए हैं. वही संगठन ने प्रयास किया है कि जो कई साल से पार्टी में सक्रिय रहे. लेकिन किसी न किसी कारण से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. उन्हें आगे लाने का प्रयास इन चुनाव में किया. उसमें हमें सफलता भी मिली, हालांकि जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा टिकटों पर इस बार विधायक से ज्यादा संगठन की छाप दिख रही है. उन्होंने कहा कि आगे भी देखिए संगठन की छाप और दिखेगी आपको.