ETV Bharat / city

सदन से नदारद रहने वाले विधायकों की पार्टी कर रही इन्वेस्टिगेशन, जल्द आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट: पूनिया - राजस्थान विधानसभा सत्र

विधानसभा सत्र में विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीजेपी विधायकों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी तक छानबीन पूरी नहीं हुई. जब इन्वेस्टिगेशन का काम पूरा हो जाएगा, तो आलाकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिसके बाद अंतिम निर्णय वहीं से होगा.

Statement by Satish Poonia, Rajasthan Assembly Session
विधानसभा से नदारद रहने वाले विधायकों को लेकर सतीश पूनिया का बयान
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान जब सरकार विश्वास मत प्रस्ताव रख रही थी, तब सदन से बिना अनुमति नदारद रहने वाले 4 भाजपा विधायकों के मामले में बीजेपी की छानबीन अब तक पूरी नहीं हुई है. यही कारण है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि अभी इस मामले में और इन्वेस्टिगेशन करने की जरूरत है. जब इन्वेस्टिगेशन का काम पूरा हो जाएगा, तब रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी जाएगी. अंतिम निर्णय भी वहीं से होगा.

विधानसभा से नदारद रहने वाले विधायकों को लेकर सतीश पूनिया का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अभी विधायकों के बारे में जिला इकाइयों से भी कुछ जानकारियां मांगी गई हैं. वहां से जानकारियां मिलने के बाद इन्वेस्टिगेशन का काम पूरा होगा. पूनिया ने एक बार फिर कहा कि इन विधायकों की ओर से लापरवाही और गलती तो की गई है, लेकिन वो जानबूझकर की गई है या अनजाने में, यह जांच का विषय है. जांच पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी. फिर पार्टी आलाकमान इन विधायकों को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे.

पढ़ें- घनश्याम तिवारी और मानवेंद्र सिंह की घर वापसी की सुगबुगाहट के बीच क्या बोले सतीश पूनिया, सुनिए

कांग्रेस के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदलाव से जुड़े मुद्दे पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष किया. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है, लेकिन इस बार गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष तय करने की बात की जा रही है. इस पर अमल अब तक नहीं हुआ. हालांकि पूनिया कहते हैं कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष बने तो बढ़िया होगा, क्योंकि वह देश का मनोरंजन ठीक-ठाक कर लेते हैं.

जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान जब सरकार विश्वास मत प्रस्ताव रख रही थी, तब सदन से बिना अनुमति नदारद रहने वाले 4 भाजपा विधायकों के मामले में बीजेपी की छानबीन अब तक पूरी नहीं हुई है. यही कारण है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहते हैं कि अभी इस मामले में और इन्वेस्टिगेशन करने की जरूरत है. जब इन्वेस्टिगेशन का काम पूरा हो जाएगा, तब रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी जाएगी. अंतिम निर्णय भी वहीं से होगा.

विधानसभा से नदारद रहने वाले विधायकों को लेकर सतीश पूनिया का बयान

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि अभी विधायकों के बारे में जिला इकाइयों से भी कुछ जानकारियां मांगी गई हैं. वहां से जानकारियां मिलने के बाद इन्वेस्टिगेशन का काम पूरा होगा. पूनिया ने एक बार फिर कहा कि इन विधायकों की ओर से लापरवाही और गलती तो की गई है, लेकिन वो जानबूझकर की गई है या अनजाने में, यह जांच का विषय है. जांच पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी. फिर पार्टी आलाकमान इन विधायकों को लेकर अंतिम निर्णय लेंगे.

पढ़ें- घनश्याम तिवारी और मानवेंद्र सिंह की घर वापसी की सुगबुगाहट के बीच क्या बोले सतीश पूनिया, सुनिए

कांग्रेस के भीतर राष्ट्रीय अध्यक्ष के बदलाव से जुड़े मुद्दे पर भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कटाक्ष किया. सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती है, लेकिन इस बार गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष तय करने की बात की जा रही है. इस पर अमल अब तक नहीं हुआ. हालांकि पूनिया कहते हैं कि यदि राहुल गांधी अध्यक्ष बने तो बढ़िया होगा, क्योंकि वह देश का मनोरंजन ठीक-ठाक कर लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.