जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 15 दिसंबर को कोटा, बारां और बूंदी जिले के दौरे (Poonia Visit in kota baran and bundi) पर रहेंगे. इस दौरान वे बूंदी जिले में गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाली भाजपा की जन आक्रोश रैली को भी संबोधित करेंगे. पूनिया अपने इस दौरे के दौरान कोटा और बारां में पंचायती राज चुनाव को लेकर संगठनात्मक स्तर पर कुछ बैठक लेंगे.
दरअसल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. इसी क्रम में बूंदी में यह रैली 15 दिसंबर (satish poonia visit on 15 december) को आयोजित होगी. वहीं कोटा और बारां जिले में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान भी हो चुका है. चुनाव प्रचार और तैयारियों के लिहाज से पार्टी के बड़े नेता पदाधिकारी अब तक नहीं पहुंचे. ऐसे में सतीश पूनिया का यह दौरा पंचायत चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है.
शाह के दौरे की तैयारियों के चलते पंचायत चुनाव में कम रही सक्रियता
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर थे. इस दौरे की तैयारियों के चलते प्रदेश भाजपा से जुड़े बड़े नेताओं की पंचायत राज चुनाव से जुड़े जिलों में सक्रियता कम रही थी. हालांकि अब पहले चरण का मतदान हो चुका है लेकिन दो चरणों के मतदान होना अभी भी बाकी है. यही कारण है कि पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता और पदाधिकारी इन जिलों की ओर अपना रुख कर रहे हैं.
14 दिसंबर को कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
सतीश पूनिया (bjp leader satish poonia latest news) 14 दिसंबर को अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में विधायक कोष से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पूनिया आमेर विधानसभा क्षेत्र के खोराबीसल में खोराबीसल रोजदा से दलपुरा तक, श्रीपुरा में श्रीपुरा से बरना तक, विजयपुरा में विजयपुरा से ड़ोगीवालों की ढाणी तक, रायथल में रायथल घिनोई रोड से टाडावास तक, अनोपपुरा में अनोपपुरा से कल्याणपुरा तक, भीलपुरा में भीलपुरा अनोपपुरा सड़क से दोला का बास तक, भीलपुरा में भीलपुरा से कालाडेरा सीमा तक, टांकरड़ा में टांकरड़ा कृषि विज्ञान केंद्र से रामगट्टा तक विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे. विधायक कोर्ट से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र गुड़हल की चारदीवारी और अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे.