जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यूक्रेन में फंसे राजस्थानी बच्चों से बात की है. पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के बिलोंची गांव के आकाश जो यूक्रेन में अध्ययनरत हैं, उनके घर पहुंच कर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात की.
आकाश सकुशल पोलैंड आ चुके हैं और वहां से भारत के लिए रवाना हो रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार, मुश्किल में फंसे हर भारतीय के साथ है. इससे पहले ईरान, इराक, अफगानिस्तान सहित कई देशों से भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए वंदे भारत मिशन से एक बड़ी मिसाल कायम की थी, जिसकी पूरी दुनिया ने प्रशंसा की थी.
गौरतलब है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भारी ताबाही हुई है. इस बीच बाहरी देशों के लोग यूक्रेन से निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. राजस्थान के भी कई लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं और कुछ लोगों की वतन वापसी हो चुकी है. इस मुद्दे पर आज सदन में राजस्थान के नागरिकों और स्टूडेंट्स को लेकर (Shakuntala Rawat in Rajasthan Assembly) गहलोत सरकार की ओर से मंत्री शकुंतला रावत ने भी जवाब पेश किया.