जयपुर. कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार पर बिजली, पानी के बिल माफ करने का दबाव लगातार पड़ रहा है. एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए निर्णय का हवाला देकर राजस्थान सरकार से भी प्रदेश की जनता के हित में ऐसे ही सकारात्मक निर्णय ले जाने की मांग की है.
-
.@ChouhanShivraj सरकार मध्य प्रदेश में बिजली बिल के मई ,जून ,जुलाई के सिर्फ़ 100 रुपए देने होंगे।यह राजस्थान में भी होना चाहिए @priyankagandhi जी @ashokgehlot51 जी को भी लिख ड़ालो एक पाती #Rajasthan की जनता के लिए।@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ChouhanShivraj सरकार मध्य प्रदेश में बिजली बिल के मई ,जून ,जुलाई के सिर्फ़ 100 रुपए देने होंगे।यह राजस्थान में भी होना चाहिए @priyankagandhi जी @ashokgehlot51 जी को भी लिख ड़ालो एक पाती #Rajasthan की जनता के लिए।@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 5, 2020.@ChouhanShivraj सरकार मध्य प्रदेश में बिजली बिल के मई ,जून ,जुलाई के सिर्फ़ 100 रुपए देने होंगे।यह राजस्थान में भी होना चाहिए @priyankagandhi जी @ashokgehlot51 जी को भी लिख ड़ालो एक पाती #Rajasthan की जनता के लिए।@BJP4Rajasthan @BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 5, 2020
पूनिया ने ट्वीट के जरिए मध्य प्रदेश सरकार के फैसले से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी अवगत कराया और राजस्थान की जनता के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखने का आग्रह किया. सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार का जिक्र करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश में बिजली के मई, जून और जुलाई के बिल सिर्फ 100 रुपये ही देने होंगे. ऐसा ही राजस्थान में भी होना चाहिए.
उन्होंने प्रियंका गांधी को संबोधित करते हुए लिखा कि राजस्थान की जनता के लिए आप भी अशोक गहलोत जी को एक पाती लिख डालो. दरअसल राजस्थान में भाजपा नेता लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार से बिजली और पानी के बिल पूरी तरह माफ किए जाने की मांग कर रहे हैं. अब इस दिशा में जब मध्य प्रदेश सरकार ने सकारात्मक फैसला लिया है तो उसको आधार बनाकर भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सियासी दबाव बनाया जा रहा है.