जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, जो गृहमंत्री भी हैं. वे ऐसी घटनाओं पर मौन क्यों हैं? ऐसी घटनाओं के कारण राजस्थान देश में शर्मसार हुआ है. वहीं अपराधियों के हौसले भी बढें हैं और आम जनता भयभीत है. लचर और कमजोर कांग्रेस सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है. अपने ट्वीट के जरिए सतीश पूनिया ने विगत साल के मुकाबले मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बढ़े अपराध के मामलों के आंकड़े भी साझा किया.
-
मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री हैं,वह देश के नेता बनने की करते हैं,लेकिन राजस्थान की इन घटनाओं पर मौन क्यों है,ऐसी घटनाओं के कारण राजस्थान देश में शर्मसार हुआ है वही अपराधियों के हौसले बढ़े हैं और आम जनता भयाक्रांत हैं। लचर और कमजोर कांग्रेस सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री हैं,वह देश के नेता बनने की करते हैं,लेकिन राजस्थान की इन घटनाओं पर मौन क्यों है,ऐसी घटनाओं के कारण राजस्थान देश में शर्मसार हुआ है वही अपराधियों के हौसले बढ़े हैं और आम जनता भयाक्रांत हैं। लचर और कमजोर कांग्रेस सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 5, 2020मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री हैं,वह देश के नेता बनने की करते हैं,लेकिन राजस्थान की इन घटनाओं पर मौन क्यों है,ऐसी घटनाओं के कारण राजस्थान देश में शर्मसार हुआ है वही अपराधियों के हौसले बढ़े हैं और आम जनता भयाक्रांत हैं। लचर और कमजोर कांग्रेस सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) October 5, 2020
वहीं प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर यह दावा किया कि हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में हुए विरोध प्रदर्शन में करीब 15 हजार बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. रामलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के आह्वान पर पार्टी के सांसद विधायक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM पर साधा निशाना, पूछा- राजस्थान की घटनाओं पर गहलोत मौन क्यों ?
रामलाल शर्मा के अनुसार जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के साथ सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. वहीं अन्य जिलों में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और राष्ट्रीय मंत्री हल्का गुर्जर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद दीया कुमारी, सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, माधुराम चौधरी, हेमराज मीणा और चंद्रकांता मेघवाल सहित पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रदर्शन किया.