जयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने अलग-अलग जिलों में अपने दौरे तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूनिया झुन्झुनू और चुरू जिले में प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान डाॅ. पूनिया विभिन्न कार्यक्रमों को सम्बोधित करेंगे और उनका जयपुर से लेकर सादुलपुर तक विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे. डाॅ. पूनिया सादुलपुर स्थित अपने पैतृक निवास भी जाएंगे, जहां उनका बचपन बीता.
पूनिया 7 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे जयपुर से नवलगढ़ (झुन्झुनू) के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9:30 बजे नवलगढ़ में झुन्झुनू बाॅर्डर पर, प्रातः 10:40 बजे पिलानी में झुन्झुनू बाॅर्डर पर जिला कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद प्रातः 11 बजे थिपराली बड़ी, थिपराली छोटी, चांदगोठी, निम्मा, हमीदवास एवं हरपालु में डाॅ. पूनिया का भव्य स्वागत किया जाएगा.
डाॅ. पूनियां प्रातः 11:30 बजे सादुलपुर के आदर्श विद्या मन्दिर में चारदिवारी का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद दोपहर 12:30 बजे मोहता वाटिका पर डाॅ. पूनियां का पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद दोपहर 1 बजे घण्टाघर, सादुलपुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ता वाहन रैली निकालकर डाॅ. पूनियां का भव्य स्वागत करेंगे ओर दोपहर 1:30 बजे घण्टाघर, सादुलपुर में सार्वजनिक अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- एसीबी कोर्ट ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार आईपीएस मनीष अग्रवाल को जेल भेजा
उसके बाद अपरान्ह 4 बजे सादुलपुर में जिला परिषद सदस्य और प्रधान बैठक को सम्बोधित करेंगे. उसके बाद शाम 6 बजे चूरू में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. वासुदेव चावला के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इसके बाद वे चूरू से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.