ETV Bharat / city

वाजिब अली को लेकर बीजेपी हमलावर, पूनिया बोले- एक वोट के लिए सरकार ने खतरे में डाल दी विधायकों और कर्मचारियों की जान - Satish Poonia latest statement

राज्यसभा चुनाव में मतदान करने वाले विधायक वाजिब अली के खिलाफ बीजेपी लगातार हमालवर होती जा रही है. इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक वोट के लिए विधानसभा के 200 विधायकों और सैकड़ों कर्मचारियों की जान खतरे में डाल दी.

BJP accused of Wajib Ali, Satish Poonia latest statement
वाजिब अली को लेकर भाजपा हमलावर
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:24 PM IST

जयपुर. भरतपुर के नगर से विधायक वाजिब अली के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के दूसरे दिन राज्यसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से उपजा विवाद लगातार गहराता जा रहा है. खासतौर पर जब इस बात का खुलासा हो गया कि ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आए वाजिब को जयपुर तक लाने के लिए उनकी मां की तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरने में जुटे हैं.

सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि विधायक वाजिब अली की मां स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें. उन्होंने कहा कि वाजिब अली हमेशा उनकी सेवा करें. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में यदि किसी की तबीयत खराब हुई है, तो वो है प्रदेश सरकार. पूनिया ने कहा महज 1 वोट के लालच में प्रदेश की गहलोत सरकार ने विधानसभा के 200 विधायकों और सैकड़ों कर्मचारियों की जान खतरे में डाल दी.

पढ़ें- मतदान महंगा ना पड़ जाए!.. विधायक वाजिब अली पर 307 का केस दर्ज करने की बीजेपी कर रही मांग

पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महामारी एक्ट का उल्लंघन भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्यसभा चुनाव को लेकर कितनी भयभीत थी, इसका अंदाजा इस पूरे घटनाक्रम से लग सकता है. जिसमें प्रदेश सरकार ने ही विश्वव्यापी एडवाइजरी को तोड़ डाला. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान के ठीक 1 दिन पहले वाजिब अली ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. नियम के अनुसार उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद से ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है.

जयपुर. भरतपुर के नगर से विधायक वाजिब अली के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के दूसरे दिन राज्यसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से उपजा विवाद लगातार गहराता जा रहा है. खासतौर पर जब इस बात का खुलासा हो गया कि ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली आए वाजिब को जयपुर तक लाने के लिए उनकी मां की तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया इस मामले में प्रदेश सरकार को घेरने में जुटे हैं.

सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

सतीश पूनिया ने कहा कि विधायक वाजिब अली की मां स्वस्थ रहें और दीर्घायु रहें. उन्होंने कहा कि वाजिब अली हमेशा उनकी सेवा करें. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में यदि किसी की तबीयत खराब हुई है, तो वो है प्रदेश सरकार. पूनिया ने कहा महज 1 वोट के लालच में प्रदेश की गहलोत सरकार ने विधानसभा के 200 विधायकों और सैकड़ों कर्मचारियों की जान खतरे में डाल दी.

पढ़ें- मतदान महंगा ना पड़ जाए!.. विधायक वाजिब अली पर 307 का केस दर्ज करने की बीजेपी कर रही मांग

पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महामारी एक्ट का उल्लंघन भी किया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्यसभा चुनाव को लेकर कितनी भयभीत थी, इसका अंदाजा इस पूरे घटनाक्रम से लग सकता है. जिसमें प्रदेश सरकार ने ही विश्वव्यापी एडवाइजरी को तोड़ डाला. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में मतदान के ठीक 1 दिन पहले वाजिब अली ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. नियम के अनुसार उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद से ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.