जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर नए कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही 2 साल के कार्यकाल के दौरान शुक्रवार को हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास पर भी सवाल खड़े किए.
-
आज @GovindDotasra जी का राज्य की @INCIndia सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रवचन सुना,उनको कांग्रेस से ज्यादा @BJP4Rajasthan की चिंता सता रही है और अब गिरे तब गिरे,कर रहे हैं बार बार,घर संभालो मुखिया जी,खरपतवार ढूंढो सरकार में कौन है,हमारी चिंता मत करो थोड़ी जनता की भी कर लो।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज @GovindDotasra जी का राज्य की @INCIndia सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रवचन सुना,उनको कांग्रेस से ज्यादा @BJP4Rajasthan की चिंता सता रही है और अब गिरे तब गिरे,कर रहे हैं बार बार,घर संभालो मुखिया जी,खरपतवार ढूंढो सरकार में कौन है,हमारी चिंता मत करो थोड़ी जनता की भी कर लो।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020आज @GovindDotasra जी का राज्य की @INCIndia सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रवचन सुना,उनको कांग्रेस से ज्यादा @BJP4Rajasthan की चिंता सता रही है और अब गिरे तब गिरे,कर रहे हैं बार बार,घर संभालो मुखिया जी,खरपतवार ढूंढो सरकार में कौन है,हमारी चिंता मत करो थोड़ी जनता की भी कर लो।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020
सतीश पूनिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को जनता ने सोशल मीडिया पर भी जवाब दे दिया है. गहलोत सरकार के शुक्रवार के कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर डिसलाइक करके प्रदेश की जनता ने अपने इरादे जता दिए हैं. गहलोत सरकार के इन दो सालों में राजस्थान की जनता बेहाल है, ना किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी की, ना भर्तियों को पूरा करने एवं ना ही संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा पूरा किया है.
पढ़ें- गहलोत सरकार की जनता को सौगात, 11,230 करोड़ के 1374 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दो साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यों, योजनाओं एवं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम पर पूनिया ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के कुशासन के काले 2 वर्ष पूरे होने पर अशोक गहलोत का पुराना टेप रिकाॅर्डर सुना. शायद भूल गए वहीं पाप गिना रहे हैं जो 50 साल तक देश में कांग्रेस ने किए. लोकतंत्र पर खतरा, संस्थाओं का दुरुपयोग आदि उनको सरकार गिरने का भय अभी भी सता रहा है.
सतीश पूनिया ने तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का राज्य की कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रवचन सुना. उनको कांग्रेस से ज्यादा भाजपा की चिंता सता रही है और अब गिरे-तब गिरे, कर रहे हैं बार-बार, घर संभालो मुखिया जी, खरपतवार ढूंढो सरकार में कौन है, हमारी चिंता मत करो, थोड़ी जनता की भी चिंता कर लो. जो वादे किए उन्हें पूरा कर लो.
-
राज्य की @INCIndia सरकार के कुशासन के काले 2 वर्ष पूरे होने पर @ashokgehlot51 जी का पुराना टेप रिकॉर्डर सुना,शायद भूल गए वही पाप गिना रहे हैं जो 50 साल तक देश में कांग्रेस ने किये, लोकतंत्र पर खतरा, संस्थाओं का दुरुपयोग आदि,उनको सरकार गिरने का भय अभी भी सता रहा है@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य की @INCIndia सरकार के कुशासन के काले 2 वर्ष पूरे होने पर @ashokgehlot51 जी का पुराना टेप रिकॉर्डर सुना,शायद भूल गए वही पाप गिना रहे हैं जो 50 साल तक देश में कांग्रेस ने किये, लोकतंत्र पर खतरा, संस्थाओं का दुरुपयोग आदि,उनको सरकार गिरने का भय अभी भी सता रहा है@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020राज्य की @INCIndia सरकार के कुशासन के काले 2 वर्ष पूरे होने पर @ashokgehlot51 जी का पुराना टेप रिकॉर्डर सुना,शायद भूल गए वही पाप गिना रहे हैं जो 50 साल तक देश में कांग्रेस ने किये, लोकतंत्र पर खतरा, संस्थाओं का दुरुपयोग आदि,उनको सरकार गिरने का भय अभी भी सता रहा है@BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 18, 2020
पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने सम्पूर्ण कर्जामाफी की बात राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनावों की सभाओं में कही थी. लगभग 20 लाख किसानों का कर्जामाफ सिर्फ सहकारी बैंकों का दिखावे और आंकड़ों के लिए है. जबकि वादे के मुताबिक प्रदेश के 59 लाख किसानों का कर्जामाफ होना है, लेकिन राष्ट्रीयकृत और अन्य संस्थाओं व साहूकारों का कर्ज न चुका पाने के लिए किसानों को आत्महत्याएं करनी पड़ी. राज्य के किसानों से गहलोत सरकार ने सम्पूर्ण कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी की है.