जयपुर. राजस्थान के 2 जिलों में हुए पंचायत चुनाव में भले ही कांग्रेस ज्यादा सीटों पर जीती हो, लेकिन बीजेपी निर्दलीयों को अपने साथ मानकर कांग्रेस को आइना दिखा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भाजपा और निर्दलीयों को 58% मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस 42 फ़ीसदी मत पाई इससे स्पष्ट है कि जनादेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ है.
सतीश पूनिया ने पंचायतीराज चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के लिए उनका आभार और अभिनंदन किया. पूनिया ने कहा कि पंचायत समिति सीटों के नतीजों की बात करें तो भाजपा और निर्दलीयों की मिलाकर कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं.
पढ़ें. राजे के गढ़ में ही मुरझाया 'कमल', लहराया 'हाथ'...गुटबाजी ने कर दिया सूपड़ा साफ
इन चुनावों में भाजपा और निर्दलीयों को 58% मत मिले हैं और कांग्रेस को 42% मत मिले हैं. इससे स्पष्ट है कि जनादेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ है. कांग्रेस सरकार ने पंचायतीराज चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की, जो इस सरकार ने पिछले पंचायतीराज और निकाय चुनावों में भी किया था. अलवर जिला परिषद चुनाव में भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा जहां कहीं भी कमी रही वहां मजबूती के लिए उस पर मंथन करेंगे.
कर्मचारियों को दबाव में लेकर चुनाव को किया प्रभावित
भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने पंचायतीराज चुनाव के नतीजों पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने जमकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और सरकार ने कर्मचारियों पर दबाव डालकर चुनावों को प्रभावित करने का दबाव भी डाला. किसान, युवा, दलित और महिला विरोधी गहलोत सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए जीत का कोरा जश्न मना रही है, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा और निर्दलीयों को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं, जिससे स्पष्ट है की जनता कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से नाराज है, जिसकी वजह प्रदेश का किसान संपूर्ण कर्जमाफी के इंतजार में हैं और युवा भर्तियां पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार वादाखिलाफी पर उतारू है.
कांग्रेस हार का जश्न मना रही है
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने पंचायतीराज चुनाव के नतीजों पर कहा कि भाजपा और निर्दलीयों का वोट प्रतिशत कांग्रेस से अधिक है ऐसे में कांग्रेस किस जीत का जश्न मना रही है, क्योंकि जनादेश तो जनता ने कांग्रेस के खिलाफ दिया है. पिछले पंचायतीराज के नतीजे भी सबके सामने हैं, भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और भविष्य में और अच्छा होगा. कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जो उसकी संस्कृति में है. आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसान और युवा जनविरोधी कांग्रेस सरकार को राजस्थान से उखाड़ फेंकेंगे और भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.