जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुजरात चुनाव में व्यस्त होने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया (Satish Poonia targets CM Gehlot) है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का सुराज अब जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद के बीच घूम रहा है और सरकार नौकरशाहों के भरोसे चल रही है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पीड़ित लोगों की पर्याप्त मदद करने की मांग भी की है.
गुरुवार को पूनिया ने ट्वीट कर यह भी लिखा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री और राजनीतिक नियुक्ति पाए नेता बेलगाम पिकनिक मना रहे हैं. जबकि सरकार उचित अनुचित सब कामों का यश ले रही है. पूनिया ने कोटा संभाग में बने बाढ़ के हालातों के बीच प्रभावित जिलों में राहत कार्यों में तेजी लाने की भी मांग की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. जिसमें समय पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल और फसलों के नुकसान का आंकलन करवाकर निश्चित समय अवधि में प्रभावित लोगों को आर्थिक संबल दिए जाने की मांग की.
पढ़ें: सतीश पूनिया ने गजनी के आमिर खान से की सीएम गहलोत की तुलना
साथ ही उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को लेकर भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी (Poonia asks to help flood affected areas) लाने के लिए निर्देशित करें. पूनिया ने इसके लिए विशेष टीमों के गठन करने की आवश्यकता भी जताई. हालांकि, पूनिया ने जब यह मांग की इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर थे और फसल खराबे के आंकलन के लिए गिरदावरी कराने के निर्देश मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही दे दिए थे.