जयपुर. प्रदेश में उपचुनाव के रण में इस बार आरएलपी ने भी ताल ठोकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस उपचुनाव में आरएलपी की भूमिका को पूरी तरह से नकारने में जुटी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सबको है, लेकिन भाजपा को आरएलपी के खड़े होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि बीजेपी पूरी तरह स्थापित है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक तीसरे दल का प्रयोग कभी सफल नहीं हुआ.
पढ़ें- SPECIAL :उपचुनाव के रण में RLP पर निगाहें...किसे होगा नुकसान और किसे फायदा, यही चर्चा
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण दो राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता है. उसमें भी इस बार प्रदेश सरकार की विफलता के कारण जनता का साथ और विश्वास बीजेपी को ही मिलेगा. उन्होंने भाजपा के बागी राजपूत नेता भंवर सिंह पलाड़ा की ओर से राजसमंद सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कहा कि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है और लड़ना भी चाहिए.
पढ़ें- राजसमंद उपचुनाव में समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ठोकेंगे ताल
पूनिया ने कहा कि चुनाव में जाने वाले के पास पार्टी की नीतियां और भविष्य की संभावनाएं भी होती है और जनता उसे ही देखकर वोट देती है. पूनिया ने अपने बयानों में यह संकेत दे दिए की भाजपा को आरएलपी या भंवर सिंह पलाड़ा से कोई चुनौती नहीं मिल पाएगी.