जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है और इसमें लगातार जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. इस महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन सहयोग की अपील का ही परिणाम है कि भाजपा से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने इस कार्य के लिए भरपूर सहयोग दिया.
खुद सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र 100 सैनिटाइजर मशीनें और सोडियम हाइपो क्लोराइट केमिकल भिजवाया है. यह सैनिटाइजर मशीनें और केमिकल आमेर विधानसभा में आने वाली जालसू और आमेर पंचायत समिति में आने वाले सरपंचों को दी जाएंगी और साथ ही आमेर के चार नगर निगम वार्डों में वितरित की जाएंगी.
पढ़ेंः विदेश से आए युवकों की कोरोना रिपोर्ट ईरान में निगेटिव, भारत में आई पॉजिटिव
जहां यह सरपंच और स्थानीय कार्यकर्ता क्षेत्र में इन मशीनों से केमिकल का छिड़काव कराएंगे. सतीश पूनिया के अनुसार जल्द ही वे इस काम के लिए गाड़ियों की व्यवस्था भी कराएंगे, ताकि बड़े स्तर पर छिड़काव का काम शुरू करवाया जा सके. इससे पहले सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में कच्चे राशन के पैकेट वितरण के लिए रवाना किए थे.