जयपुर. प्रवक्ता सतीश पूनिया के अनुसार भाजपा लगातार कई महीने से यह आरोप लगा रही है कि प्रदेश में सरकार की लचर कार्यशैली के चलते कानून व्यवस्था बदहाल है. जिसके बाद अब भाजपा के आरोपों पर खुद सरकार के ही सक्षम व्यक्ति यानी उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान ने मोहर लगा दी है.
पुनिया के अनुसार पिछले 8 महीने में प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हुए है, जिससे आमजन में अपराधियों के साथ ही पुलिस के प्रति भी भय का वातावरण बना है. पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अब तो बतौर गृहमंत्री प्रदेश की मौजूदा हालत में सुधार करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ममता भूपेश पहुंची श्रीनाथजी के द्वार, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
गौरतलब है कि बुधवार को सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि धौलपुर और अलवर की घटनाओं से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा नजर आया है. हालांकि इसे लेकर कदम उठाए गए हैं, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.