ETV Bharat / city

अल्पमत में आ गई गहलोत सरकार, हम बना रहे आगे की रणनीति: सतीश पूनिया - Horse trading

सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने और 30 विधायकों के समर्थन से जुड़े मैसेज के बाद भाजपा नेता भी प्रदेश में नई सरकार की संभावनाओं पर रणनीति बनाने पर जुट गए हैं. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह थी जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आई है. इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है.

sachin pilot  satish poonia  Political crisis in Rajasthan  Horse trading  Horse Trading in Rajasthan
अल्पमत में आ गई गहलोत सरकार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:57 AM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी कह दिया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है. भाजपा अब आगे की रणनीति बना रही है. पूनिया का ये बयान अपने आप में प्रदेश में होने वाले बड़े राजनीतिक उठापटक की ओर इशारा कर रहा है. वहीं मौजूदा घटनाक्रम में अब मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में भाजपा लगाए गए आरोपों को भी बल मिला है.

पढ़ें: कांग्रेस ने व्हिप जारी करते हुए कहा नहीं आने वालों पर होगी कार्रवाई, 109 विधायकों के समर्थन का दावा

दरअसल रविवार को उप मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने और 30 विधायकों के समर्थन से जुड़े मैसेज के बाद भाजपा नेता भी प्रदेश में नई सरकार की संभावनाओं पर रणनीति बनाने पर जुट गए हैं. यहीं कारण है कि जब इस संबंध में ईटीवी संवाददाता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से फोन पर बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और भाजपा अब आगे की रणनीति बनाने में जुटी है. हालांकि रणनीति क्या होगी, इस बारे में पूनिया ने कुछ नहीं कहा. पूनिया दूसरे सवालों को भी वे टाल गए. पूनिया ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस की आंतरिक कलह थी जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आई है. इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है.

दिल्ली भाजपा का रहेगा अहम रोल

इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह भी साफ हो गया है कि यदि कुछ उठापटक होती है तो प्रदेश भाजपा से ज्यादा इसमें दिल्ली आलाकमान का रोल रहेगा. संभवत यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है. चर्चा यह भी है कि यहीं संपर्क प्रदेश की सियासत में बड़े उठापटक कर सकती है. हालांकि प्रदेश भाजपा के नेता फिलहाल तमाम घटनाक्रम को देख रहे हैं और आगे की रणनीति के लिए पार्टी आलाकमान से संपर्क में है.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी कह दिया है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है. भाजपा अब आगे की रणनीति बना रही है. पूनिया का ये बयान अपने आप में प्रदेश में होने वाले बड़े राजनीतिक उठापटक की ओर इशारा कर रहा है. वहीं मौजूदा घटनाक्रम में अब मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में भाजपा लगाए गए आरोपों को भी बल मिला है.

पढ़ें: कांग्रेस ने व्हिप जारी करते हुए कहा नहीं आने वालों पर होगी कार्रवाई, 109 विधायकों के समर्थन का दावा

दरअसल रविवार को उप मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने और 30 विधायकों के समर्थन से जुड़े मैसेज के बाद भाजपा नेता भी प्रदेश में नई सरकार की संभावनाओं पर रणनीति बनाने पर जुट गए हैं. यहीं कारण है कि जब इस संबंध में ईटीवी संवाददाता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से फोन पर बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और भाजपा अब आगे की रणनीति बनाने में जुटी है. हालांकि रणनीति क्या होगी, इस बारे में पूनिया ने कुछ नहीं कहा. पूनिया दूसरे सवालों को भी वे टाल गए. पूनिया ने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस की आंतरिक कलह थी जिसकी वजह से सरकार अल्पमत में आई है. इसमें भाजपा का कोई रोल नहीं है.

दिल्ली भाजपा का रहेगा अहम रोल

इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह भी साफ हो गया है कि यदि कुछ उठापटक होती है तो प्रदेश भाजपा से ज्यादा इसमें दिल्ली आलाकमान का रोल रहेगा. संभवत यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है. चर्चा यह भी है कि यहीं संपर्क प्रदेश की सियासत में बड़े उठापटक कर सकती है. हालांकि प्रदेश भाजपा के नेता फिलहाल तमाम घटनाक्रम को देख रहे हैं और आगे की रणनीति के लिए पार्टी आलाकमान से संपर्क में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.