जयपुर. मीडिया से जुड़े कथित बयान के विवाद के मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले नोटिस के मामले पर सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पहले ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया और फिर बयान जारी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरने की कोशिश की.
-
मुख्यमंत्री जी की कार्य शैली का एक और नमूना ~ प्रैस काऊंसिल आफ इंडिया ने पत्रकारों को धमकाने के मामले में नोटिस दिया है;गर्वोक्ति के मामले में दो सप्ताह में जवाब मांगा है;अब क्या कहें?प्रेस ही तय करे।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री जी की कार्य शैली का एक और नमूना ~ प्रैस काऊंसिल आफ इंडिया ने पत्रकारों को धमकाने के मामले में नोटिस दिया है;गर्वोक्ति के मामले में दो सप्ताह में जवाब मांगा है;अब क्या कहें?प्रेस ही तय करे।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020मुख्यमंत्री जी की कार्य शैली का एक और नमूना ~ प्रैस काऊंसिल आफ इंडिया ने पत्रकारों को धमकाने के मामले में नोटिस दिया है;गर्वोक्ति के मामले में दो सप्ताह में जवाब मांगा है;अब क्या कहें?प्रेस ही तय करे।
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने 13 महीने के कार्यकाल में अपने काम और मुख्यमंत्री के बयानों से कई कीर्तिमान बनाए. जिसमें देश में किसी भी मुख्यमंत्री को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से इस तरह का नोटिस मिलने का भी अपने आप में ये पहला कीर्तिमान है.
सतीश पूनिया ने कहा कि पिछले दिनों में भी मुख्यमंत्री का बयान प्रतीत होता है विज्ञापन के नाम पर मीडिया पर दबाव बना रहे हैं, जो मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश की गहलोत सरकार के कार्यकाल को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 13 महीने में प्रदेश सरकार हर मोर्चे में विफल रही है.
-
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 और उपमुख्यमंत्री @SachinPilot आपस की रस्साकशी में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की बजाएं प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, स्वास्थ्य-सुरक्षा, राहत और रोजगार जैसे सामान्य कार्यों में भी सरकार विफल रही है l जनता पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार ...! pic.twitter.com/5lJaZ8Au35
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 और उपमुख्यमंत्री @SachinPilot आपस की रस्साकशी में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की बजाएं प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, स्वास्थ्य-सुरक्षा, राहत और रोजगार जैसे सामान्य कार्यों में भी सरकार विफल रही है l जनता पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार ...! pic.twitter.com/5lJaZ8Au35
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 और उपमुख्यमंत्री @SachinPilot आपस की रस्साकशी में अपनी भूमिका का निर्वहन करने की बजाएं प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, स्वास्थ्य-सुरक्षा, राहत और रोजगार जैसे सामान्य कार्यों में भी सरकार विफल रही है l जनता पर ध्यान दे कांग्रेस सरकार ...! pic.twitter.com/5lJaZ8Au35
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) January 15, 2020
पढ़ें- पतंगबाजी के दौरान सतीश पूनिया ने पायलट पर कसा तंज...कहा- वो हवाई हैं और हम धरातलीय लोग हैं
वहीं, सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की कार्य शैली का एक और नमूना- प्रैस काऊंसिल ऑफ इंडिया ने पत्रकारों को धमकाने के मामले में नोटिस दिया है, गर्वोक्ति के मामले में दो सप्ताह में जवाब मांगा है. अब क्या कहें, प्रेस ही तय करे.