जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने बयान में कहा कि मौत तो और मरीजों का आंकड़ा छुपाना ही अशोक गहलोत मॉडल है. यही उनकी जादूगरी है. पूनिया के अनुसार न तो प्रदेश में चिरंजीवी योजना के जरिए निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है और न ही आम जनता को इस महामारी में राहत मिल पा रही है.
पूनिया ने 18 - 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन में आ रही परेशानी के साथ ही मैक्सिम के लिए किए गए ग्लोबल टेंडर को लेकर भी प्रदेश सरकार से सवाल किए. आर यू एच एस अस्पताल में ऑक्सीजन और अन्य अव्यवस्थाओं के कारण 400 से अधिक लोगों के इलाज के दौरान मौत होने के मामले में भी प्रदेश सरकार को घेरा.
पढ़ें-Special: कोरोना की दूसरी लहर ने बिगाड़ा टूर एंड ट्रेवल्स उद्योग का गणित
आमेर में पार्टी के शक्ति केंद्र प्रमुख को बांटे उपकरण
मंगलवार को सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुखों को थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर भी वितरित किए ताकि भाजपा की टीम सेवा ही संगठन अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे करने और उपचार करने का काम करें.