जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के भाजपा नेताओं को लेकर दिए गए एक बयान पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि वे भाजपा नेताओं को दोयम दर्जे का और मूर्ख बताया है लेकिन यही दोयम दर्जे के और मूर्ख नेता 2023 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस का सफाया करेंगे. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही है.
चिकित्सा मंत्री के बयान को लेकर सवाल पूछने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि वह उनका स्वागत करेंगे कि उन्होंने हमें मूर्ख बताया. मैंने तो कहा था कि मूर्खों की सूची जारी कर दें तो थोड़ी आसानी रहेगी. उन्होंने दोयम दर्जे का बताया, उसका भी हम स्वागत करते हैं. क्योंकि यही दोयम दर्जे के और मूर्ख नेता 2023 में कांग्रेस का काल बनेंगे. उनकी राजस्थान से विदाई का कारक बनेंगे.
खेल मंत्री के राजनीति छोड़ने के बयान पर भी ली चुटकी
अपने जन्मदिन के मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने दावा किया था कि वल्लभनगर और धरियावाद उपचुनाव (Dhariyawad by election) में दोनों जगह कांग्रेस जीतेगी. भाजपा एक सीट भी जीती तो वे राजनीति छोड़ देंगे. इस पर सतीश पूनिया ने कहा कि इस तरह के दावे तो सभी करते हैं लेकिन जब समय आएगा तो सारी चीजें खुलकर सामने आ जाएंगी. अभी तो ये सब दावे और प्रतिदावे हैं. लेकिन लगता है कि अशोक चांदना अतिउत्साहित हैं. वे बहुत ज्यादा कैलकुलेटिव नहीं है और अभी उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत के बाद मंत्री रघु शर्मा ने कहा- बीजेपी में दोयम दर्जे के नेता मुख्यमंत्री के दावेदार
कांग्रेस CWC की बैठक को लेकर भी कसा तंज
दिल्ली में कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक पर तंज कसते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में या तो मां (सोनिया गांधी) या बेटा (राहुल गांधी) अध्यक्ष रहेंगे. गांधी परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति कमान संभाले तो ताज्जुब होगा. ऐसी संभावना कम है कि वे लोग इतनी हिम्मत कर पाएंगे कि परिवार के बाहर के व्यक्ति को कमान देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के लिए अब प्रदेश में संभावना नहीं बची है. इसलिए वे केंद्र की राजनीति में जगह तलाश रहे होंगे. प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार पर उन्होंने कहा कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार होता है तो सबको आश्चर्य होगा.
यह भी पढ़ें. भाजपा में सब मूर्ख...पर ज्ञानवान सीएम के राज में प्रदेश की स्थिति बदतर क्यों ? : राठौड़
उपचुनाव में बेरोजगारी, किसानों की कर्जमाफी और अपराध के मुद्दे पर वोट देगी जनता
रीट नकल (REET Pape leak Case) और पेपर आउट प्रकरण से साफ है कि राजस्थान की सरकार (Gehlot Government) ने बेरोजगारों के साथ छलावा किया है. किसान पानी और कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शहर से लेकर गांव-ढाणी तक अपराध बढ़े हैं. इन्हीं तीन मुद्दों को लेकर उपचुनाव में जनता कांग्रेस के विरोध में और भाजपा के पक्ष में वोट देगी.
संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में उपचुनाव और आंदोलनों की रणनीति पर होगी चर्चा
सतीश पूनिया ने बताया कि दो सीटों पर उपचुनाव और संगठन के कामकाज को लेकर पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही पार्टी के आंदोलनों को लेकर भी बैठक में रणनीति तय की जाएगी. पार्टी में फेरबदल के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि जो अच्छा काम करेगा. उन्हें तरजीह दी जाएगी और भविष्य में भी संगठन में फेरबदल की जरूरत महसूस होगी तो फेरबदल किया जाएगा.