जयपुर. बारां जिला प्रमुख चुनाव में भीतरघात के चलते भाजपा को ही हार और उसके बाद पार्टी सांसद दुष्यंत सिंह के निवास पर हुए पथराव की घटना को पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. भाजपा नेतृत्व ने इस मामले में जांच के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है. दोनों ही नेता संबंधित पक्ष से बात कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया की मानें तो बहुमत के बाद जिला प्रमुख चुनाव (Baran Zila Pramukh Election) में भाजपा की हार अफसोसजनक है. साथ ही सांसद के निवास पर पथराव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूनिया के अनुसार राजनीति में संयुक्त अपनी मर्यादा और सीमा होती है जिसे हम सब को फॉलो करना चाहिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना से हम भी चिंतित हैं. यही कारण है कि इस पूरे मामले की तथ्यात्मक जानकारी मांगी गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश नेतृत्व आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करेगा. इससे पहले छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने इस मामले में बारां भाजपा जिला इकाई द्वारा गठित जांच कमेटी से इस्तीफा देकर खुद को अलग कर लिया था और इसकी जानकारी जिला चुनाव प्रभारी वसुदेव देवनानी को दे दी थी. जिसके चलते ही प्रदेश नेतृत्व के अस्तर पर इस मामले की जांच के लिए भजनलाल शर्मा और नारायण सिंह देवल को जिम्मेदारी दी गई.
गौरतलब है कि बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जिला प्रमुख का चुनाव बीजेपी हार गई. इस चुनाव में बीजेपी के ही पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी. स्थानीय भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के निवास पर भी कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया था.