ETV Bharat / city

PM मोदी को CM गहलोत ने लिखा था पत्र, बोले पूनिया- अब वैक्सीन पर सियासत की जरूरत नहीं - Rajasthan Latest News

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कोरोना वैक्सीन की कमी (Shortage of Vaccine in Rajasthan) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. पीएम को पत्र भेजने के मामले में सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि अब वैक्सीन पर सियासत की जरूरत नहीं है.

Satish Poonia, politics on vaccine, CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत पर पूनिया का पलटवार
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 7:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में वैक्सीन की कमी (Shortage of Vaccine in Rajasthan) मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे गए पत्र पर सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने इस मामले में मुख्यमंत्री और गहलोत सरकार (Gehlot Government) को किसी भी प्रकार की सियासत न करने की नसीहत दी है. पूनिया ने कहा कि पहले ही कोरोना पर बहुत कुछ सियासत हो चुकी है ऐसे में अब वैक्सीन को लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें- Vaccination Politics: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि मुझे जहां तक जानकारी है कि को-वैक्सीन (covaxin), कोविशील्ड (Covishield) के अलावा पांच और कंपनियां प्रोसेस में है. उन्होंने कहा कि बहुत से देश की आबादी के बराबर टीके भारत में हम लगा चुके हैं. बेशक प्रोसेस में विलंब होता है क्योंकि कंपोनेंट इंपोर्ट होते हैं और उनको बनाने, बेचने और पहुंचने में करीब 5 महीने लगते हैं. पूनिया ने कहा कि ऐसे में इस विषय पर सियासत नहीं होना चाहिए.

अब वैक्सीन पर सियासत की जरूरत नहीं

बेनीवाल मामले में बोले पूनिया, कहा- नहीं करूंगा टिप्पणी

वहीं, आरएलपी (RLP) संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा था कि हनुमान बेनीवाल की कोई विश्वसनीयता नहीं है. इसके बाद बेनीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि अरुण सिंह को राज्यसभा सांसद का पद और राजस्थान का प्रभार इसलिए मिल गया, क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं. बेनीवाल के पलटवार से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि उनकी किसी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

पढ़ें- अरुण सिंह का ना कोई जनाधार, ना राजस्थान का ज्ञान...राजनाथ सिंह के रिश्तेदार, इसलिए मिला राजस्थान का प्रभारः बेनीवाल

वहीं, सतीश पूनिया ने सोमवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, उद्योग और कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं को लेकर अपना संबोधन दिया.

वैक्सीनेशन के विज्ञापन में दिए आंकड़ों पर राठौड़ और पूनिया ने किया कटाक्ष

सोमवार को गहलोत सरकार की ओर से समाचार पत्रों में दिए गए एक विज्ञापन में छपे वैक्सीन वेस्टेज के आंकड़ों पर भी सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए कटाक्ष किया. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्विटर पर अखबार में छपे विज्ञापन को डालते हुए इसमें 0% से कम वैक्सीन में स्टेज के दावे पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि वैक्सीन वेस्टेज से संबंधित पूर्व में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें बहुत कुछ बयां करती है. तस्वीरें जो झुठलाई नहीं जा सकती.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा कि स्वयं को 0% वैक्सीन वेस्टेज का प्रमाण पत्र देने के लिए आपको बधाई. राजेंद्र राठौड़ के ट्वीट करने के करीब साढ़े 4 घंटे बाद सतीश पूनिया ने भी इसी मामले में प्रदेश सरकार को घेरा और अखबार में छपे विज्ञापन को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- 'आर्यभट्ट के शून्य के आविष्कार के बाद 0% के आविष्कार की गजब जादूगरी.'

जयपुर. राजस्थान में वैक्सीन की कमी (Shortage of Vaccine in Rajasthan) मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखे गए पत्र पर सियासत भड़क गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने इस मामले में मुख्यमंत्री और गहलोत सरकार (Gehlot Government) को किसी भी प्रकार की सियासत न करने की नसीहत दी है. पूनिया ने कहा कि पहले ही कोरोना पर बहुत कुछ सियासत हो चुकी है ऐसे में अब वैक्सीन को लेकर कोई सियासत नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें- Vaccination Politics: सीएम गहलोत ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि मुझे जहां तक जानकारी है कि को-वैक्सीन (covaxin), कोविशील्ड (Covishield) के अलावा पांच और कंपनियां प्रोसेस में है. उन्होंने कहा कि बहुत से देश की आबादी के बराबर टीके भारत में हम लगा चुके हैं. बेशक प्रोसेस में विलंब होता है क्योंकि कंपोनेंट इंपोर्ट होते हैं और उनको बनाने, बेचने और पहुंचने में करीब 5 महीने लगते हैं. पूनिया ने कहा कि ऐसे में इस विषय पर सियासत नहीं होना चाहिए.

अब वैक्सीन पर सियासत की जरूरत नहीं

बेनीवाल मामले में बोले पूनिया, कहा- नहीं करूंगा टिप्पणी

वहीं, आरएलपी (RLP) संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा था कि हनुमान बेनीवाल की कोई विश्वसनीयता नहीं है. इसके बाद बेनीवाल ने पलटवार करते हुए कहा था कि अरुण सिंह को राज्यसभा सांसद का पद और राजस्थान का प्रभार इसलिए मिल गया, क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के रिश्तेदार हैं. बेनीवाल के पलटवार से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा कि उनकी किसी बात पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

पढ़ें- अरुण सिंह का ना कोई जनाधार, ना राजस्थान का ज्ञान...राजनाथ सिंह के रिश्तेदार, इसलिए मिला राजस्थान का प्रभारः बेनीवाल

वहीं, सतीश पूनिया ने सोमवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, उद्योग और कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के विकास की संभावनाओं को लेकर अपना संबोधन दिया.

वैक्सीनेशन के विज्ञापन में दिए आंकड़ों पर राठौड़ और पूनिया ने किया कटाक्ष

सोमवार को गहलोत सरकार की ओर से समाचार पत्रों में दिए गए एक विज्ञापन में छपे वैक्सीन वेस्टेज के आंकड़ों पर भी सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने ट्विटर के जरिए कटाक्ष किया. राजेंद्र राठौड़ ने अपने ट्विटर पर अखबार में छपे विज्ञापन को डालते हुए इसमें 0% से कम वैक्सीन में स्टेज के दावे पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि वैक्सीन वेस्टेज से संबंधित पूर्व में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें बहुत कुछ बयां करती है. तस्वीरें जो झुठलाई नहीं जा सकती.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा कि स्वयं को 0% वैक्सीन वेस्टेज का प्रमाण पत्र देने के लिए आपको बधाई. राजेंद्र राठौड़ के ट्वीट करने के करीब साढ़े 4 घंटे बाद सतीश पूनिया ने भी इसी मामले में प्रदेश सरकार को घेरा और अखबार में छपे विज्ञापन को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- 'आर्यभट्ट के शून्य के आविष्कार के बाद 0% के आविष्कार की गजब जादूगरी.'

Last Updated : Jun 28, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.