ETV Bharat / city

देश के 'सबसे असरदार विधायक' की श्रेणी में राजस्थान से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शामिल - 50 उम्दा विधायकों का सर्वे

फेम इंडिया एशिया पोस्ट के 50 उम्दा विधायकों के सर्वे-2020 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया को शामिल किया गया है. बता दें कि पूनिया राजस्थान के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्हें इस श्रेणी में शामिल किया गया है.

जयपुर समाचार, jaipur news
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:51 PM IST

जयपुर. The Fame India-एशिया पोस्ट '50 उम्दा विधायक' सर्वे-2020 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया को पूरे देश में 'सबसे असरदार विधायक' की श्रेणी में शामिल किया गया है. इस सर्वे में विधायकों की लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, सामाजिक सरोकार, जनता से जुड़ाव, सामाजिक छवि, शून्यकाल, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के आधार पर तय की गई है.

बता दें कि पूनिया प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्हें इस श्रेणी में शामिल किया गया है. इसके बाद से ही प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन पूनिया को सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाई दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि समाज के लिए बेहतर करने वालों को प्रोत्साहित करने का काम रहे फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने देशभर के विधायकों के बारे में सर्वे करवाया है. इसके बाद उम्दा 50 विधायकों को प्रकाशित करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- 19 विधायकों के बिना भी पास कर लेते फ्लोर टेस्ट, लेकिन...

इस सर्वे में कुल 3,958 विधायकों पर सर्वे हुआ है, जिसमें 50 विभिन्न श्रेणियों को निर्धारित किया गया है. ये सर्वे मूल रूप से स्टेक होल्ड, ऑनलाइन और डाटा एनालिलिस पर आधारित हैं. विधायकों का लेखा-जोखा, उनके द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों, विधेयकों और उनकी सदन में बहस में भागीदारी आदि का गहन अध्ययन कर 50 प्रमुख उम्दा विधायकों की सूची तैयार की गई है.

इसमें विधायकों का चयन उनके विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया है. विधानसभा से उपलब्ध डाटा, आमजन की राय, मीडिया रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया पर सक्रियता सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय को भी सर्वे में शामिल किया गया है.

जयपुर. The Fame India-एशिया पोस्ट '50 उम्दा विधायक' सर्वे-2020 में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया को पूरे देश में 'सबसे असरदार विधायक' की श्रेणी में शामिल किया गया है. इस सर्वे में विधायकों की लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, सामाजिक सरोकार, जनता से जुड़ाव, सामाजिक छवि, शून्यकाल, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के आधार पर तय की गई है.

बता दें कि पूनिया प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जिन्हें इस श्रेणी में शामिल किया गया है. इसके बाद से ही प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन पूनिया को सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाई दे रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि समाज के लिए बेहतर करने वालों को प्रोत्साहित करने का काम रहे फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने देशभर के विधायकों के बारे में सर्वे करवाया है. इसके बाद उम्दा 50 विधायकों को प्रकाशित करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- विधायक दल की बैठक में बोले CM गहलोत, कहा- 19 विधायकों के बिना भी पास कर लेते फ्लोर टेस्ट, लेकिन...

इस सर्वे में कुल 3,958 विधायकों पर सर्वे हुआ है, जिसमें 50 विभिन्न श्रेणियों को निर्धारित किया गया है. ये सर्वे मूल रूप से स्टेक होल्ड, ऑनलाइन और डाटा एनालिलिस पर आधारित हैं. विधायकों का लेखा-जोखा, उनके द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों, विधेयकों और उनकी सदन में बहस में भागीदारी आदि का गहन अध्ययन कर 50 प्रमुख उम्दा विधायकों की सूची तैयार की गई है.

इसमें विधायकों का चयन उनके विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया है. विधानसभा से उपलब्ध डाटा, आमजन की राय, मीडिया रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया पर सक्रियता सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय को भी सर्वे में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.