ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने भाजपा हेल्पलाइन टीम सदस्यों की ली बैठक, जरूरतमंदों को अधिक से अधिक मदद के निर्देश - राजस्थान कोरोना न्यूज

बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच भाजपा के सेवा कार्यों का भी विस्तार किया जा रहा है. खास तौर पर हाल ही में शुरू की गई बीजेपी हेल्पलाइन पर अब तक 4000 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं, जिन्हें पार्टी के स्तर पर चिकित्सक परामर्श से लेकर अन्य सभी प्रकार की मदद की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर हेल्पलाइन टीम से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

Satish Poonia meeting, BJP Covid Helpline
सतीश पूनिया ने भाजपा हेल्पलाइन टीम सदस्यों की ली बैठक
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच भाजपा के सेवा कार्यों का भी विस्तार किया जा रहा है. खास तौर पर हाल ही में शुरू की गई बीजेपी हेल्पलाइन पर अब तक 4000 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं, जिन्हें पार्टी के स्तर पर चिकित्सक परामर्श से लेकर अन्य सभी प्रकार की मदद की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर हेल्पलाइन टीम से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

सतीश पूनिया ने भाजपा हेल्पलाइन टीम सदस्यों की ली बैठक

इस दौरान सतीश पूनिया ने अब तक फोन कॉल के प्रकार की जानकारी ली. साथ ही अलग-अलग जिलों में चल रहे कंट्रोल रूम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हर जिले तक भाजपा ने सेवा कार्य की कड़ी में कॉल सेंटर शुरू कर दिए हैं. वहीं प्रदेश में 10 सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने अपने अपने संसदीय क्षेत्र में यह कॉल सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की है.

पढ़ें- विधायक गिर्राज मलिंगा के निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार, कलेक्टर ने दिए निर्देश

पूनिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इस हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है. साथ ही यहां आने वाले फोन कॉल्स में अधिकतर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी चिकित्सा सुविधाएं ना मिल पाने आदि को लेकर है. पूनिया ने कहा कि फोन के जरिए हम कई चिकित्सकों से ही परामर्श दिलाने का काम कर रहे हैं. वहीं स्थानीय जिला प्रशासन की मदद से इन समस्याओं के समाधान के लिए भी भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. सतीश पूनिया के अनुसार इस हेल्पलाइन के जरिए हमारा मकसद लोगों को नकारात्मकता के माहौल से सकारात्मकता की तरफ ले जाना है.

भाजपा पार्षद अपने वार्डों में होम आइसोलेट लोगों की करेंगे देख रेख

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने अपने सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने वार्ड क्षेत्र में जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनसे फोन के जरिए उनकी देखरेख की जानकारी लेते रहें और उनकी जो भी कोई आवश्यकता है, उसे पूरी करने में मदद भी करें. फिर चाहे उन्हें प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो या चिकित्सक मदद की. वहीं आने वाले दिनों में पार्टी शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी तैनात कार्यकर्ताओं को इस काम में जोड़ेगी.

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच भाजपा के सेवा कार्यों का भी विस्तार किया जा रहा है. खास तौर पर हाल ही में शुरू की गई बीजेपी हेल्पलाइन पर अब तक 4000 से ज्यादा फोन कॉल आ चुके हैं, जिन्हें पार्टी के स्तर पर चिकित्सक परामर्श से लेकर अन्य सभी प्रकार की मदद की गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचकर हेल्पलाइन टीम से जुड़े सदस्यों की बैठक ली.

सतीश पूनिया ने भाजपा हेल्पलाइन टीम सदस्यों की ली बैठक

इस दौरान सतीश पूनिया ने अब तक फोन कॉल के प्रकार की जानकारी ली. साथ ही अलग-अलग जिलों में चल रहे कंट्रोल रूम के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में हर जिले तक भाजपा ने सेवा कार्य की कड़ी में कॉल सेंटर शुरू कर दिए हैं. वहीं प्रदेश में 10 सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने अपने अपने संसदीय क्षेत्र में यह कॉल सेंटर और हेल्पलाइन शुरू की है.

पढ़ें- विधायक गिर्राज मलिंगा के निरीक्षण के बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार, कलेक्टर ने दिए निर्देश

पूनिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में इस हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग टीम लगातार इसकी निगरानी कर रही है. साथ ही यहां आने वाले फोन कॉल्स में अधिकतर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी चिकित्सा सुविधाएं ना मिल पाने आदि को लेकर है. पूनिया ने कहा कि फोन के जरिए हम कई चिकित्सकों से ही परामर्श दिलाने का काम कर रहे हैं. वहीं स्थानीय जिला प्रशासन की मदद से इन समस्याओं के समाधान के लिए भी भाजपा कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. सतीश पूनिया के अनुसार इस हेल्पलाइन के जरिए हमारा मकसद लोगों को नकारात्मकता के माहौल से सकारात्मकता की तरफ ले जाना है.

भाजपा पार्षद अपने वार्डों में होम आइसोलेट लोगों की करेंगे देख रेख

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी ने अपने सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने वार्ड क्षेत्र में जो लोग होम आइसोलेशन में हैं, उनसे फोन के जरिए उनकी देखरेख की जानकारी लेते रहें और उनकी जो भी कोई आवश्यकता है, उसे पूरी करने में मदद भी करें. फिर चाहे उन्हें प्रशासनिक मदद की आवश्यकता हो या चिकित्सक मदद की. वहीं आने वाले दिनों में पार्टी शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर भी तैनात कार्यकर्ताओं को इस काम में जोड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.